जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। बीते कुछ सालों से लखनऊ यूपी क्रिकेट का नया गढ़ बनता हुआ नजर आ रहा है। आज से कुछ साल पहले यूपी क्रिकेट का पूरा फोकस कानपुर के ग्रीन पार्क पर रहता था लेकिन यूपी की राजधानी लखनऊ में जब से इकाना स्टेडियम बना है तब से यहां पर क्रिकेट का एक नया रूप देखने को मिल रहा है।
कई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन इकाना में हो चुका है जबकि इसी साल आईपीएल के सात मुकाबले यहां पर खेले गए थे। वहीं अब यहां पर विश्व कप के पांच मुकाबले में खेले जायेगे।
इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है। विश्व कप से पहले इकाना स्टेडियम पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा सकता है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि कानपुर के ग्रीन पार्क की फ्लड लाइट के साथ-साथ पार्किंग की भी सही व्यवस्था नहीं है।
इसके आलावा एक अन्य मीडिया रिपोर्ट की माने तो कानपुर में इस लीग के आयोजन में यूपीसीए को 8.25 करोड़ रुपये भारी भरकम किराये देना पड़ेंगा जिसकी वजह से यूपीसीए इस लीग को अब कही और कराने का मन बना रहा है। यूपी क्रिकेट लीग के 33 मैच प्रस्तावित हैं, ऐसे में यूपीसीए को कुल 10 करोड़ 31 लाख 25 हजार रुपए शुल्क देना है। हालांकि अभी तक इसके बारे यूपीसीए की तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई लेकिन कानपुर को लेकर हो रही परेशानी की वजह से यूपीसीए नये वेन्यू की तलाश में जुट गया है।
बताया जा रहा है कि यूपीसीए इस लीग को लखनऊ में कराने के लिए कोई ठोस कदम उठा सकता है लेकिन ये देखना होगा कि विश्व कप के लिए तैयार इकाना की पिच पर कैसे इसका आयोजन किया जा सकता है। हालांकि इकाना के पास मैदान होने से उसके पास विकल्प अच्छे हैं।
बीते कुछ सालों से यूपीसीए में वन डे मुकाबले के आयोजन से वंचित रहा है और उसका पूरा फायदा लखनऊ के इकाना स्टेडियम पर होता रहा है।