जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. दुनिया के किसी भी देश में जिम जाने वाली महिलाओं के तजुर्बे अच्छे नहीं हैं. वह अपनी फिगर मेंटेन रखने के लिए जब इक्सरसाइज़ करती हैं तब वह लगातार यह महसूस करती हैं कि कई जोड़ी आँखें उन्हें घूर रही हैं. अमेरिका के एरिजोना में रहने वाली मोनिका हल्डट भी इसी समस्या से जूझ रही हैं. इस समस्या से निजात पाने के लिए मोनिका ने अपने लिए बॉडीगार्ड तलाशने का काम शुरू कर दिया है. वह अपने बॉडीगार्ड को सवा दो लाख रुपये महीना सैलरी देने को भी तैयार हैं.
मोनिका अमेरिका में सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान रखती हैं. 37 साल की मोनिका के इन्स्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फालोवर हैं. वह गज़ब की खूबसूरत हैं और इस ख़ूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ही हफ्ते में पांच बार जिम जाती हैं. जिम में मिले खराब तजुर्बों की वजह से वह अपने लिए बॉडीगार्ड तलाश रही हैं ताकि वह बगैर किसी फ़िक्र के जिम में सिर्फ अपनी इक्सरसाइज़ पर ध्यान दे सकें.
मोनिका को लोग जिम में इसलिए भी घूरते हैं क्योंकि इन्स्टाग्राम पर उनकी पोजीशन किसी सेलीब्रिटी से कम नहीं है. अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरों से वह लोगों का दिल जीत लेती हैं. मोनिका ने “द सन” को दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि वह इतनी खूबसूरत हैं कि मर्द जिम में उन्हें देखते हैं तो उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं.
मोनिका ने इस इंटरव्यू में कहा कि मर्दों की घूरती नज़रें उन्हें इतना बेचैन कर देती हैं कि वह सुकून से इक्सरसाइज़ भी नहीं कर पातीं. वह बताती हैं कि क्योंकि वह दो बार यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं इसलिए ऐसी अजीब नजरों से उन्हें डर लगने लगा है. उनके अन्दर का आत्मविश्वास डगमगाता जा रहा है.
इस सबसे से बचने के लिए मोनिका को ऐसे दबंग बॉडीगार्ड की तलाश है जो जिम में इक्सरसाइज़ के वक्त उनके साथ रहे और उसकी मौजूदगी की वजह से न कोई उनके पास आ सके और न उन्हें घूर सके. इस बॉडीगार्ड को वह हर महीने सवा दो लाख रुपये सैलरी देंगी.
यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की ओपीनियन पोल पर रोक लगाने की मांग
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट
यह भी पढ़ें : जेल से ही चुनाव लड़ेंगे आज़म खान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए