जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ने खूब तबाही मचाई। कोरोना पर नियंत्रण के लिए भारत ने तेजी से वैक्सीनेशन किया लेकिन एक बार फिर भारत कोरोना के साए में आता दिख रहा है।
भारत में पिछले कुछ सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामले फिर से रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक भारत में दो दिन बाद एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं।
रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 41,157 नए कोरोना केस आए और 518 संक्रमितों की मौत की सूचना है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 42,004 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1365 एक्टिव केस कम हो गए। वहीं शनिवार 38,079 और शुक्रवार को 38,949 नये मामले सामने आये थे।
हालात पर भले ही काबू कर लिया गया हो लेकिन दूसरी लहर के बीच तीसरी लहर का खतरा कम नहीं हुआ है। देश में एक्टिव केस की बात की जाये तो कुल 4 लाख 22 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस की चपेट में है।
इन लोगों का अब भी इलाज हो रहा है। देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 13 हजार 609 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत देने वाली बात यह है कि 3 करोड़ 2 लाख 69 हजार लोग ठीक होकर अपने घर भी लौट गए है।
मणिपुर के अलावा नॉर्थ ईस्ट के अन्य राज्यों में पिछले कुछ दिनों में एक्टिव केस की संख्या में उछाल देखा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल, मेघालय में चार-चार हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार
- 40 करोड़ 49 लाख 31 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं
- बीते दिन 51 लाख 1 हजार टीके लगाए गए
आईसीएमआर के अनुसार
- अबतक 44 करोड़ 39 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके है
- बीते दिन 19.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए
- पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है