जुबिली स्पेशल डेस्क
टी20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक भारत में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएइ कराया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि भारत कोविड -19 संकट को नियंत्रण में लाने में नाकाम रहता है तो टी20 विश्व कप को इंडिया में नहीं कराया जायेगा और इसे दूसरे देश में कराया जा सकता है।
बीसीसीआइ के एक अधिकारी की माने तो संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएइ में टी20 विश्व कप को आयोजित किया जा सकता है। भारत कोरोना वायरस के संक्रमण कम नहीं हो रहे है। इतना ही नहीं दूसरी लहर काफी खतरनाक है।
बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में बीसीसीआइ के खेल विकास के महाप्रबंधक धीरज मल्होत्रा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारत में इस कार्यक्रम की मेजबानी के मामले में अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है।
उन्होंने कहा है, “मुझे सिर्फ टूर्नामेंट के निदेशकों में से एक नामित किया गया है, इसलिए मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ कर रहा हूं कि यह (भारत में) हो। हम सामान्य परिदृश्य और सबसे खराब स्थिति के बारे में सोच रहे हैं, इसलिए इस समय हम आइसीसी से बात कर रहे हैं।
मल्होत्रा ने स्वीकार किया कि अगर देश में अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट आता है और बीसीसीआइ टूर्नामेंट को भारत से बाहर करने का फैसला लेती है तो यूएई आदर्श स्थान होगा।
बता दे कि कोरोना संक्रमण की वजह से हर दिन हजारों लोग अपनी जान गवां रहे हैं। मरने वालों में अधिकांश लोग ऑक्सीजन और जरूरी दवा-इंजेक्शन न मिलने के कारण दम तोड़़ रहे हैं। जिस तरह देश में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है अधिकांश लोग दहशत में आ गए हैं