जुबिली स्पेशल डेस्क
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ। बीजेपी से लेकर कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
बता दें कि चुनाव के नतीजे 13 मई को घोषित होंगे। उधर एग्जि़ट पोल्स भी सामने आ रहे हैं। कांग्रेस को कई एग्जि़ट पोल्स में बढ़त मिलती नजर आ रही है।
भले ही कांग्रेस को बढ़त हो लेकिन जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में नजर आ सकती है। इसको लेकर मीडिया में चर्चा शुरू हो गई है। 13 मई को सरकार बनने की तस्वीर साफ हो जाएगी लेकिन उससे पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों पूर्व प्रधान मंत्री एचडी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाले जनता दल (सेक्युलर) से हाथ मिलाने पर गम्भीर विचार कर रहे हैं।
कई चुनावी विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की है कि कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा में कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है और जद (एस) लगभग 30 सीटे अपने नाम कर ले तो हैरानी की बात नहीं होगी। एग्जिट पोल में साफ दिख रहा है कि कर्नाटक में बीजेपी हार रही है और कांग्रेस मैदान मारती हुई नजर आ रही है।
ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अब न केवल ‘किंगमेकर’ बनने जा रहे हैं, बल्कि ‘किंग’ बनने के लिए भी तैयार हैं। जद (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर अहमद ने इसी तरह का बयान दिया है और उन्होंने कहा है कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस और भाजपा चुनाव के बाद गठबंधन बनाने के लिए उनकी पार्टी तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के एग्जिट पोल में संभावना जताई गई है कि कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी को 83 से 95 और जेडीएस को 21 से 29 सीटें हासिल हो सकती हैं।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. 224 सीटों वाले राज्य में कांग्रेस को 122 से 140`मिलने की उम्मीद है।
रिपब्लिक- P MARQ का एग्जिट पोल
- भाजपा को 85-100
- कांग्रेस+ को 94-108
- जेडीएस को 24-32
- अन्यों को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
टीवी9 भारतवर्ष- Polstrat का एग्जिट पोल
- भाजपा को 88-98
- कांग्रेस+ को 99-109
- जेडीएस को 21-26
- अन्यों को 0-04 सीटें मिल सकती हैं
Suvarna News- Jan Ki Baat का एग्जिट पोल
- भाजपा को 94 से 117
- कांग्रेस+ को 91 से 06
- जेडीएस को 14 सल 24
- अन्यों को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं
न्यूज नेशन -CGS का एग्जिट पोल
- भाजपा को 114,
- कांग्रेस+ को 86,
- जेडीएस को 21
- अन्य को 1 सीट मिल सकती है
जी न्यूज- Matrize एजेंसी का एग्जिट पोल
- भाजपा को 79-94
- कांग्रेस+ को 103-118
- जेडीएस को 25-33
- अन्यों को 2-5 सीटें मिल सकती हैं