जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। विश्व कप की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बार भारतीय टीम विश्व कप की तगड़ी दावेदार मानी जा रही है क्योंकि विश्व कप भारत में खेला जा रहा है।
ऐसे में घरेलू मैदान पर भारतीय टीम मजबूत दावेदार मानी जा रही है। हालांकि टीम इंडिया अपने 9 लीग मैच 9 शहरों में खेलेगी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जैसी वनडे की धाकड़ टीमों से टीम इंडिया का कड़ा मुकाबला होगा।
टीम इंडिया ने इस बार विश्व कप के लिए एक अलग चक्रव्यूह तैयार किया है। दरअसल हर टीम के हिसाब से टीम इंडिया ने वेन्यू तय किए है।
नौ शहरों की पिचों पर गौर करें तो ज्यादातर विकेट स्लो और स्पिनिंग ट्रैक है। बात अगर लखनऊ की इकाना की पिच की जाये तो ये पिच कैसे बर्ताव करेंगी इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन इस पिच पर लोकल हीरो कुलदीप यादव कहर बरपा सकते हैं। उनके साथ अक्षर पटेल और जडेजा भी इस पिच पर खतरनाक गेंदबाज साबित हो सकते हैं। इकाना स्टेडियम पर 29 अक्टूबर को भारत की टक्कर इंग्लैंड से होनी है। ऐसे में इंग्लैंड टीम को इस बात का डर है कि अगर तीनों स्पिनर एक साथ खेलते हैं तो उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
एशिया कप 2023 खत्म होने के बाद से भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
कुलदीप यादव ने पहले तो पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट लिए चटकाए उसके बाद 24 घंटे के अंदर ही श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर लंका टीम के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी।
ऐसे में इकाना की पिच पर वो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। इकाना में कुलदीप यादव पहले भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। उन्होंने यहां पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में दो विकेट चटकाए जबकि कीवियों के खिलाफ टी-20 में एक विकेट लिए है।
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे में उन्होंने एक विकेट चटकाये। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
ऐसे में घरेलू मैदान पर उन से अच्छे प्रदर्शन की आस होगी। कुलदीप यादव का क्रिकेट करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लम्बे समय से टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने जोरदार वापसी की है।