- जहांगीरपुरी हिंसा मामले में एक और FIR, VHP नेता प्रेम शर्मा गिरफ्तार
जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा के बाद सोमवार को एक बार फिर से पुलिसकर्मियों पर पथराव की खबर है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा एक महिला को पूछताछ के लिए ले जाने के दौरान यह पथराव किया गया। हालात को देखते हुए इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात है।
उधर इस मामले में तब नया मोड आ गया जब हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विहिप और बजरंग दल पर बिना इजाजत के शोभायात्रा निकालने का आरोप लगा है।
इतना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया है और कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार बिना पुलिस इजाजत के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकाली थी।
डीसीपी एनडब्ल्यू उषा रंगनानी ने मीडिया को बताया है कि 17 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के दिल्ली प्रांत के आयोजकों ने बिना अनुमति के शोभायात्रा निकाली थी, इस मामले में दोनों ही संगठनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विश्व हिंदू परिषद के जिला सेवा प्रमुख आरोपी प्रेम शर्मा के खिलाफ भी पुलिस ने एक्शन लिया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें : सावधान! भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
यह भी पढ़ें : यूपी के इस गांव में पांच साल से नहीं है बिजली फिर भी देना पड़ रहा बिल
यह भी पढ़ें : अब इस राज्य में धर्म संसद में हिंदुओं से की गई अधिक बच्चे पैदा करने की अपील
इससे पहले दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा कि हिंसा रोकने की पूरी कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस कमिश्नर अस्थाना ने बताया कि अभी तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा में पुलिसकर्मी सहित 9 लोग घायल हुए हैं।
राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर लिया गया है। इस बीच जांच के लिए फॉरेंसिंक टीम भी सोमवार को जहांगीरपुरी पहुंची। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थी।