जुबिली न्यूज डेस्क
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढऩे का सिलसिला शुरु हो गया है। आज फिर भारतीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर इनकी कीमत में इजाफा कर दिया है।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई है।
चार महीने से अधिक के अंतराल के बाद मंगलवार को पहली बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों को बढ़ाया गया जिसके बाद लगातार तेल के दाम बढ़ते जा रहे हैं।
बीते चार दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत 2.40 बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन के यहां IT रेड, घर-दफ्तर में तलाशी जारी
यह भी पढ़ें : दिल्ली AIIMS ने लालू यादव को एडमिट करने से किया इनकार, जानें क्या है वजह?
यह भी पढ़ें : दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी एश्ली बार्टी ने टेनिस को कहा अलविदा
इस बढ़ी हुई कीमत के साथ अब देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 97.81 रुपये और डीजल की 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 84 पैसे बढ़ी है । अब वहां नई कीमत 112.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि चेन्नई में कीमत 76 पैसे बढ़कर 103.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
हर राज्य में पेट्रोल-डीज़ल की कीमत अलग-अलग होती है क्योंकि स्थानीय करों की दरें राज्यों में बदलती रहती हैं जिसके आधार पर कीमतों में अंतर होता है।
यह भी पढ़ें : ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर दलित शख्स ने किया पोस्ट और फिर…
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के स्कूल में लगा बुर्के पर प्रतिबंध, हंगामा
यह भी पढ़ें : क्या अमेरिका के इस कदम से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ जायेगा?
मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि भारत की बड़ी तेल कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से होती बढ़ोतरी के बावजूद पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों को बढऩे से रोके रखा, नवंबर और मार्च की शुरुआत तक कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया जिससे कंपनियों को लगभग 2.25 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है।