Tuesday - 29 October 2024 - 6:16 AM

फिर बढ़ी रसोई गैस की कीमत, अब एक सिलेंडर के लिए देना होगा…

जुबिली न्यूज डेस्क

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिर से इजाफा किया है।

इस बार रसोई गैस की कीमत 25.50 रुपये बढ़ायी गयी है। दिल्ली के ग्राहकों को अब एक गैस सिलेंडर के लिए 834.50 रुपये देने होंगे। इससे पहले इसकी कीमत 809 रुपये हुआ करती थी।

देश की सबसे बड़ी एलपीजी कंपनी इंडेन की वेबसाइट पर जारी कीमतों के अनुसार 1 जुलाई को दिल्ली में 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस की कीमत 834.5 रुपये हो गयी है। इस तरह कीमतों में 25.5 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़ें : भारत में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना के नये मामले, मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा  

यह भी पढ़ें : GOOD NEWS : 12+ वालों के लिए वैक्सीन तैयार, मांगी आपात इस्तेमाल की मंजूरी  

यह भी पढ़ें :  बांग्लादेश में फिर तेज हुआ कोरोना संक्रमण, लगा सख्त लॉकडाउन

मालूम हो कि हर महीने की पहली तारीख को सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों पर फैसला लेती है कि उसे घटाना है या बढ़ाना है।

बताते चलें कि इससे पहले कंपनियों की तरफ से एक मई को कीमत बढ़ायी गयी थी। वहीं अप्रैल के महीने में कीमत में 10 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी थी।

महंगाई की दोतरफा मार

राजधानी दिल्ली में एक सिलेंडर की कीमत जहां 834.50रुपये है तो वहीं कोलकाता में एक सिलेंडर की कीमत 861 रुपये है। मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये है तो वहीं चेन्नई में इसकी कीमत 850 रुपये तक पहुंच गयी है।

वहीं रसोई गैस के साथ-साथ दूध के कीमत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। अमूल ब्रांड के तहत दूध और दूध उत्पादों का विपणन करने वाली कंपनी, गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने लागत में वृद्धि के चलते एक जुलाई से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें :  निजी अस्पताल अब सीधे कंपनी से नहीं खरीद सकेंगे कोरोना वैक्सीन

बुधवार को जीसीएमएमएफ ने अपने एक बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है। यह वृद्धि औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है।

सहकारी कंपनी ने कहा कि वह उपभोक्ता से प्राप्त होने वाले हर एक रुपये में से 80 पैसे दुग्ध उत्पदकों तक पहुंचाती है। इस वृद्धि से दुग्ध उत्पादों को लाभदायक मूल्य चुकाने में मदद मिलेगी और वे दूध का उत्पादन बढ़ाने को प्रोत्साहित होंगे।

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने माना, डेल्टा वेरिएंट पर भी असरदार है कोवैक्सीन

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद ने जीएसटी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- इसे खत्म…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com