Monday - 28 October 2024 - 11:14 PM

…तो ICC की सजा से बच सकता है Narendra Modi Stadium

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबला को भारत ने दो दिन में जीत लिया है। इतना ही नहीं मोटेरा की पिच को लेकर अब विवाद देखने को मिल रहा है।

पिच को लेकर अब किचकिच खुलेआम देखने को मिल रही है। पूर्व खिलाडिय़ों ने दो दिन में दिन-रात्रि टेस्ट को लेकर कड़ी आलोचना की है।

ऐसे में अब डर है कि क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद इस पर कोई बड़ा कदम उठा सकता है। हालांकि इसके इसके आसार अब कम नजर आ रहे हैं क्योंकि अगले टेस्ट के लिए पिच बल्लेबाजी के अनुकूल बनाने की बात भी सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें लखनऊ में महिलाओं के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की होगी वापसी

ये भी पढ़ें:  IPL 2021 : 292 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, देखें पूरी लिस्ट

हालांकि भारत की टीम सीरीज में 2-1 से आगे हैं। अगर भारत की टीम अंतिम टेस्ट करा लेती है तो आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी।

उधर बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार अगले टेस्ट के लिए पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बनाने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि अब बीसीसीआई स्पिन ट्रैक नहीं बनायेगे क्योंकि क्योंकि घरेलू टीम पिच को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती।

ये भी पढ़ें  IPL 2021 : तो फिर इन मैदानों पर हो सकते हैं मैच !

ये भी पढ़ें TEST के बाद वन डे और T-20 में हो सकती है इस खिलाड़ी की वापसी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक बड़े अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि ‘अच्छी पिच की उम्मीद है जो ठोस रहेगी और समान उछाल मिलेगा। यह बल्लेबाजी के अनुकूल होगी और यह पारंपरिक लाल गेंद का टेस्ट मैच होगा इसलिए यहां चार से आठ मार्च तक होने वाले मुकाबले में काफी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:  317 रनों से टीम इंडिया ने जीता दूसरा टेस्ट, ये रहे मैच के हीरो

ये भी पढ़ें:  UP की इस बेटी ने हासिल किया ओलम्पिक का टिकट

बताया जा रहा है कि आगे को ध्यान में रखकर अब बीसीसीआई ऐसा कर सकता है। इस मैदान पर इंडियन प्रीमियर लीग और आईसीसी टी-20 विश्व कप के दौरान कई महत्वपूर्ण मैचों की मेजबानी करने की उम्मीद की जा रही है। कुल मिलाकर अब देखना होगा कि अगले टेस्ट में पिच कैसी होगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com