जुबिली स्पेशल डेस्क
नयी दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह भारतीय खेल जगत में सन्नाटा पसरा हुआ है। कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट से लेकर ओलम्पिक तक को टालना पड़ा। ओलम्पिक अगले साल आयोजित होगा।
इतना ही नहीं कई बड़ी प्रतियोगिता को भी टाल दिया जाएगा। खेलों की दुनिया कैसे बहाल होगी इसको लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कोरोना संकट के बीच खेल गतिविधियों और प्रशिक्षण को शुरू करने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है। कोरोना के कारण देश में तमाम खेल गतिविधियां बंद हैं। रिजिजू ने सभी राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों के युवा मामलों और खेल विभागों के प्रभारी मंत्रियों और अधिकारियों के साथ दो दिवसीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। इस बैठक में खेलों को दोबारा बहाली कैसे शुरू हो इसको लेकर चर्चा की गई है।
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : माही ने वो किया जो किसी ने नहीं सोचा
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
हालांकि कई राज्यों में खेल शुरू हो चुका है। दूसरी ओर अन्य राज्य फिर खेल शुरू कराने की योजना बना रहे हैं। दिल्ली, सिक्किम, लक्षद्वीप, चंडीगढ़, गोवा पहले ही टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, तीरंदाजी, शॉटपुट, भाला फेंक आदि गैर अनुबंधित खेलों से जुड़ी गतिविधियां शुरू कर चुके हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना काल में इंडीज की ऐतिहासिक जीत
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार
नागालैंड फुटबॉल और स्वदेशी खेलों में जिला स्तर की प्रतिस्पधार्एं शुरू करने योजना बना रहा है। नागालैंड फुटबॉल और स्वदेशी खेलों में जिला स्तर की प्रतिस्पधार्एं शुरू करने योजना बना रहा है। झारखंड की सितंबर से खेल शुरू करने की योजना है, वहीं अरुणाचल प्रदेश, बिहार और मिजोरम खेल शुरू करने के लिए एसओपी तैयार कर रहे हैं।