जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। दरअसल बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। वहीं विपक्षी खेमे महाविकास अघाड़ी में चली आ रही रार अब खत्म होती हुई नजर आ रही है।
दरअसल सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला लगभग तय हो गया है।, राज्य की 288 सीटों में से 100 सीटों पर उद्धव ठाकरे और 100 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी।
शरद पवार की पार्टी को 84 सीटें और बची हुई चार सीटें सहयोगियों के लिए छोडऩे का फैसला लिया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार 60 फीसदी सीटों पर तीनों दलों की एक राय बन गई।
कुछ सीटों को लेकर अभी सहमति नहीं बनी लेकिन बातचीत के माध्यम से इसे सुलझाने का दावा किया जा रहा है। महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर रोज-रोज बयानबाजी हो रही है।
इतना ही नहीं हाल में संजय राउत ने कांग्रेस पर ‘व्यस्त’ होने की बात कही थी जिसके बाद दोनों तरफ बयानबाजी तेज हो गई लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि सीट बटवारे को लेकर अब सबकुछ ठीक हो गया है।