जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तीन लाख से ज्यादा मिल रहे हैं। आलम तो ये हैं कि लोग बगैर ऑक्सीजन की कमी की वजह से लोग मर रहे है। सरकार की कोशिशें रंग नहीं ला रही।
पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 3,52,991 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। इतना ही नहीं इस दौरान 2812 लोगों की जिंदगी ख़त्म हो गई है।
वही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 तक पहुंच गई है। इस बीच देश में कोरोना के मामले को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2-3 हफ्तों तक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने कोई आसार नहीं है। इस रिपोर्ट्स की आने वाले समय कोरोना के मामले और रफ़्तार पकड़ सकते है।
रिपोर्ट के अनुसार आईआईटी-कानपुर के मणींद्र अग्रवाल ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ‘मैंने पीक टाइम के लिए वैल्यू का कैलकुलेशन किया है. लास्ट फेज तक संक्रमण इस सीमा के भीतर रह सकता है।
ये भी पढ़े:CM योगी का मीडिया को पत्र, अफवाहों व भ्रम को रोकने की अपील
ये भी पढ़े: IPL : सुपर ओवर में हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने मारी बाजी
अनिश्चितता का कारण यह है कि अंतिम फेज तक लगातार बदलाव हो रहा है। दरअसल आईआईटी के वैज्ञानिकों ने मैथमेटिकल मॉडल के जरिये देश में महामारी के समय और पीक की फिर से भविष्यवाणी की है।
ये भी पढ़े: मई में इतने दिन रहेगी बैंक बंदी, पढ़े छुट्टियों की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़े: ब्रिटेन ने ऐसे किया कोरोना पर काबू, भारत को लेनी होगी सीख!
कहा गया है कि 2-3 हफ्तों तक कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नहीं होगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 14-18 मई के दौरान देश में एक्टिव मामले 38-48 लाख तक पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ‘नए’ मामलों का पीक अगले 10 दिनों में 4.4 लाख तक जा सकते है।