नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूरी तरह से लागू करने के लिए योगी सरकार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दे दिए हैं…
जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की तैयारी में है। अगर ऐसा होता है तो उत्तर प्रदेश में बच्चों को पढ़ाई के प्रेशर में बड़ी राहत मिलेगी।
इसके साथ ही योगी सरकार ने देर किये बगैर शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने का का आदेश भी दे दिया है। अगर सबकुछ सही रहा तो यूपी में जल्द ही नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू हो जायेगी। इसके तहत स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई के समय को लेकर बड़ा फैसला लिया जायेगा। इस नियम के लागू होने के बाद अब सामान्य विषयों के क्लास का समय 35 मिनट हो जाएगा। वहीं साल में अलग-अलग दिन मिलाकर कुल 10 दिनों तक छात्र बिना बस्ते के स्कूल जाएंगे।
इतना ही नहीं अब अब सप्ताह में सिर्फ 29 घंटे ही बच्चे क्लास में बैठेंगे। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो महीने के दो शनिवार को स्कूलों को बंद रखा जायेगा जबकि दो शनिवार को सिर्फ ढाई घंटे की पढ़ाई होगी।
वहीं आम विषयों के क्लास के समय को 45 मिनट से घटाकर 35 कर दिया जाएगा मगर मेन सब्जेक्ट के लिए क्लास का टाइम 50 मिनट रहेगा। माना जा रहा है कि सरकार के इस तरह के कदम से बच्चों पर पढ़ाई का पे्रशर कम होगा और एक्जाम में बगैर किसी दबाव के दे सकेंगे।