जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने राजनीति और किसानी को इस तरह से परिभाषित किया कि सवाल पूछने वाला भी लाजवाब हो गया. दीवाली के मौके पर पत्रकारों ने कृषि कानूनों के खिलाफ आन्दोलन कर रहे राकेश टिकैत से जब उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में सवाल पूछा तो टिकैत बोले कि आजकल बुआई का समय चल रहा है. जिसने जैसा बोया होगा वह वैसी ही फसल भी काटेगा. इस फसल का फैसला जनता करेगी.
एक पत्रकार ने कहा कि प्रधानमंत्री तो कहते हैं कि फसलों के दाम दोगुने हो गए हैं. इस पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम पता करेंगे अगर पहली जनवरी से फसलों के दाम दोगुना हो गए होंगे तो वोट उन्हीं को दे देंगे वर्ना दूसरे को दे देंगे. राकेश टिकैत मेरठ के जंगेठी गाँव में पत्रकारों से रूबरू थे.
यह भी पढ़ें : एसडीएम साहब के चेक ने मिठाई वाले के उड़ा दिए होश
यह भी पढ़ें : सिर्फ चार घंटे की पीएम मोदी की यह यात्रा क्यों है उत्तराखंड के लिए ख़ास
यह भी पढ़ें : क्लर्क के पास मिली आय से 750 गुना अधिक सम्पत्ति
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली
पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कमी किये जाने पर राकेश टिकैत ने कहा कि पांच रुपये घटाने पर तो चर्चा की जा रही है लेकिन 40 रुपये बढ़ाने पर कुछ कहा ही नहीं जा रहा है. सच बात तो यह है कि दाम कम नहीं हुए बल्कि 35 रुपये बढ़ाए गए हैं. गैस सिलेंडर का दाम तीन गुना कर दिया गया.