- अजिंक्य रहाणे 77 टेस्ट की 130 पारियों में 40 की औसत से 4742 रन बना चुके हैं
- 12 शतक और 24 अर्धशतक लगाया है
- मौजूदा सीरीज की 7 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय टेस्ट सीरीज चल रही है। दोनों देशों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। जहां एक ओर भारत ने एक टेस्ट जीते हैं तो दूसरी ओर इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में बाजी मारकर सीरीज 1-1 की बराबरी कर ली है। हालांकि चौथे टेस्ट में भारत जीत के करीब है।
पहली पारी में खराब बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाज कर टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। इस टेस्ट में भारत के टॉप ऑडर ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
रोहित ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा जबकि पुजारा व विराट ने दम-खम के साथ बल्लेबाजी कर टीम को वापसी दिलाने में कामयाब रहे हैं। इस टेस्ट में रहाणे की बल्लेबाजी एक बार फिर सवालों के घेरे में नजर आ रही है।
उनकी खराब फॉर्म उनका खेल बिगाड़ रही है और कहा तो यह भी जा रहा है कि रहाणे के लिए ओवल टेस्ट आखिरी होगा। टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
यह भी पढ़े : विकलांगता की सीमाओं में हमे बंधे रहना मंजूर नहीं, मंजिल तो हम पा लेंगे मंजिल हम से दूर नहीं
यह भी पढ़े : IND vs ENG : लॉर्ड्स TEST के हीरो क्यों हुए लीड्स में जीरो
उनका बल्ला काफी समय से खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ है। मौजूदा ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके हैं और उन्हें तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा।
पूरी सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है, जो उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में जड़ा था। रहाणे के खराब फॉर्म से फैन्स निराश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है। आलम तो यह है कि नाराज क्रिकेट फैंस ने यहां तक कह डाला है रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल लिया है।
रहाणे विदेशी पिचों पर अक्सर रन बनाते हैं लेकिन यहां पर इसका उल्ट देखने को मिल रहा है। हाल में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक को छोड़ दें तो उन्होंने इसके बाद से निराश किया है।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज की 7 पारियों में सिर्फ 1 अर्धशतक जड़ा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगले टेस्ट से उनता पत्ता कट सकता है। इतना ही नहीं उपकप्तान होने के बावजूद टीम से बाहर बैठाया जा सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच 10 सितंबर से खेला जाना है ऐसे में माना जा रहा है इस टेस्ट से उनको बाहर रखा जा सकता है।