जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी रण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राहुल और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा है कि मैं अपने भाई राहुल गांधी के लिए अपनी जान दे दूंगी और ज़रूरत पड़ेगी तो मेरा भाई भी मेरे लिए अपनी जान दे देगा. ऐसे में हमारे बीच किसी किस्म का विवाद हो ही नहीं सकता. बेहतर होगा कि वह पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी के बीच चल रहे विवाद पर मंथन करें और उस विवाद को दूर करने की कोशिश करें.
उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कांग्रेस देश भर में डूब चुकी है. जहाँ पर थोड़ा बहुत बची है उसे भाई-बहन मिलकर डुबो देंगे. कांग्रेस को उसके हाल पर छोड़ देने की ज़रूरत है.
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज़ बताते हुए कहा कि हिन्दू साम्प्रदायिक शब्द नहीं है. हिन्दू तो हमारी संस्कृति की पहचान है. जो पार्टी हिन्दू की परिभाषा नहीं जानती उसे सत्ता में आने का अधिकार नहीं होना चाहिए. योगी ने ट्वीट भी किया कि भाई-बहन के आपसी विवाद और वर्चस्व के कारण कांग्रेस डूब जायेगी.
यह भी पढ़ें : इस तोहफे के बदले पाकिस्तान को रिटर्न गिफ्ट देगा हिन्दुस्तान
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी के लिए यह घर का भी संकट है और पार्टी का भी
यह भी पढ़ें : चुनौती भरे यूपी चुनाव में बीजेपी ने अपनाई राजभर के खिलाफ राजभर की नीति
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर