सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। हाल के दिनों में भले ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम नेशनल फलक पर अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी हो लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि उत्तर क्रिकेट का नया हब बनता हुआ नजर आ रहा है। राजधानी लखनऊ में इकाना स्टेडियम के बनने के बाद यूपी क्रिकेट की तस्वीर ही पूरी तरह से बदल गई है।
इससे पहले जब भी यूपी में क्रिकेट की बात होती थी तब सबसे पहले कानपुर के ग्रीन पार्क का नाम लिया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है यूपी क्रिकेट पूरी तरह से लखनऊ में आकर बस गया है।
इकाना स्टेडियम को इंटनेशनल मैचों की मेजबानी के बाद तो यहां पर आईपीएल के सात मुकाबले भी आयोजित किये गए है।
अब यहां पर विश्व कप के पांच मुकाबले भी खेले जायेगे। आईसीसी और बीसीसीआई को इकाना स्टेडियम इतना ज्यादा रास आया कि यहां पर मैचों का आयोजन लगातार होने लगा है।
इस वजह से यहां पर युवाओं को को किसी दूसरी जगह जाने के भटकना नहीं पड़ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी अब पहले से ज्यादा उत्साहित है क्योंकि उसे इकाना के रूप में एक अच्छा स्टेडियम मिल गया है। ऐसे में यूपीसीए नई प्रतिभा को बाहर लाने के लिए ठोस कदम उठा रहा है।
इसका ताजा उदाहरण है बहुप्रतीक्षित यूपी टी-20 लीग। जिसको लेकर यूपीसीए ने कई सपने पाल रखे हैं। यूपीसीए को उम्मीद है इस लीग के सहारे वो युवा क्रिकेटरों को एक मंच देगा जिससे आने वाले दिनों में यहां के क्रिकेटर आईपीएल से लेकर भारतीय टीम में अपना दावा ठोंक सके।
यूपीसीए को अब लगता है अब यहां के क्रिकेटर अब दूसरी जगह जाने के लिए मजबूर नहीं होंगे। इसके साथ यूपी के बड़े खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बनेगे तो युवा प्रतिभा को निखरने का सुनहरा मौका मिलेगा। इतना ही नहीं यूपी क्रिकेट का बेंच स्ट्रेंथ मजबूत होगा।बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जुबिली पोस्ट से खास बातचीत में कहा कि हमारा उद्देश्य लीग के जरिये से उत्तर प्रदेश से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सामने लाने का है। उन्होंने आगे कहा कि मैं रोमांचित और प्रसन्न हूं कि यूपीटी-20 लीग लॉन्च हो गई है। हम लंबे समय से अपनी खुद की लीग शुरू करने की योजना बना रहे थे।
वहीं इस यूपीसीए के निदेशक डीएस चौहान ने कहा,कि यह लीग ऐसे समय में उत्तर प्रदेश में आ रही है जब हमारा राज्य कई मोर्चों पर फल-फूल रहा है और खेल उस विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
यह लीग कई महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका देगी, जिनमें साधारण पृष्ठभूमि के लोग भी शामिल हैं। यूपी क्रिकेट लीग के 33 मैच प्रस्तावित हैं। कुल मिलाकर इस लीग के सहारे यूपी क्रिकेट की तस्वीर पूरी तरह से बदल सकती है।