जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने बढ़ते कदम को पीछे खींच लिया है। जानकारी मिल रही है वो अब कांग्रेस में बने रहेंगे। उनकी तरफ से इस बात को साफ कर दिया है कि वो किसी भी दूसरी पार्टी में नहीं जा रहे हैं।
इस पूरे मामले पर कमलनाथ के आवास पर सांसद सज्जन वर्मा सहित कुछ लोगों की दो घंटे की बैठक चली। बैठक खत्म होने के बाद कमलनाथ तो सामने नहीं आये लेकिन सज्जन वर्मा का कहना है कि कमलनाथ ने कांग्रेस नहीं छोड़ रहे। इतना ही नहीं कमलनाथ इस बैठक में साफ कर दिया है कि वो कांग्रेस को छोडक़र कही नहीं जा रहे हैं।
सज्जन वर्मा की मानें तो कमलनाथ ने मीटिंग में साफ तौर पे कहा है कि वो कल भी कांग्रेसी थे, वो आज भी कांग्रेसी हैं और वो ताउम्र कांग्रेस में रहेंगे। कांग्रेस में अंदरूनी मतभेद जरूर था लेकिन मनभेद नहीं है। अब सब सुलझ गया है और वो कांग्रेस को छोडक़र कहीं कहीं नहीं जाएंगे। ऐसे में नकुलनाथ को लेकर जो अटकलें लगाई जा रही थीं, उस पर भी उन्होंने बयान देते हुए कहा कि जब पिता नहीं जाएगा तो बेटा कहां जाएगा कांग्रेस छोड़ के। ऐसे में कांग्रेस के लिए ये खबर राहत भरी है क्योंकि कमलनाथ को लेकर कहा जा रहा था कि वो कांग्रेस को छोडक़र चले जा सकते हैं।
उनकी तरफ से ये जानकारी आ रही थी कि वो कांग्रेस पार्टी से काफी नाराज है और वो अपने राजनीतिक भविष्य को देखते हुए बीजेपी के साथ जा सकते लेकिन अब साफ हो गया है कि वो फिलहाल कांग्रेस में बने रहेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जाने का सवाल ही नहीं उठता, जिस आदमी ने कांग्रेस के साथ 40 साल बिताए हैं, वो ऐसे पार्टी छोडक़र जा ही नहीं सकते।
वह बहुत जल्दी भोपाल जाकर लोकसभा की तैयारी करेंग। नुकलनाथ भी कहीं नहीं जाएंगे, वो छिंदवाड़ा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
सज्जन वर्मा का कहना है कि कमलनाथ ने कहा है कि वो मीडिया से बात नहीं करेंगे, कहा, मैं अफवाह का जवाब देने नहीं जाऊंगा, पता नहीं कहां से ये अफवाह उठी है।