- दादा ने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन और 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए
- वहीं, जय शाह देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं
- बीसीसीआई में उनके पास अभी सचिव पद है
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल पूरे होने जा रहा है। वह साल 2020 से इस पद पर काबिज है और अब अपना कार्यकाल को आगे बढ़ाने के बारे में सोच नहीं रहे हैं।
ऐसे में आईसीसी को जल्द नये अध्यक्ष की खोज करनी होगी। माना जा रहा है किसौरव गांगुली इस पद के तगड़े दावेदार है और दादा इस समय बीसीसीआई के अध्यक्ष है।
और आने वाले समय में उनकी नजर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन के पद पर है लेकिन दादा के लिए आसान नहीं है क्योंकि जय शाह भी इस पद की दावेदारी पेश कर रहे हैं। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो सौरभ गांगुली और जय शाह दोनों इस पद की दावेदारी पेश कर रहे हैं।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो ICC के चेयरमैन के लिए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और जय शाह (Jay Shah) आमने-सामने हो सकते हैं। 2023 वर्ल्ड कप (World Cup) का आयोजन भारत में होना है. इससे पहले बीसीसीआई (BCCI) चाहता है कि आईसीसी में उसका दबदबा बढ़ जाए।
यह भी पढ़ें : फेसबुक के चलते घरेलू पचड़े में फंसे मोदी सरकार के ये मंत्री, जानिए मामला
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों केंद्रीय मंत्री रिजजू को कहना पड़ा-अभी मैं जिंदा हूं
ऐसे में देखा जाये तो दोनों में से कोई भी आईसीसी का चेयरमैन बनता है तो वह पांचवां भारतीय होगा, जो इस पद पर काबिज होगा। आईसीसी के चेयरमैन का कार्यकाल दो साल का होता है और इसे छह साल से ज्यादा आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।
भारत से बन चुके हैं ICC चेयरमैन
- जगमोहन डालमिया (1997-2000)
- शरद पवार (2010-2012)
- एन श्रीनिवासन (2014-2015)
- शशांक मनोहर (2015-2020)
- चेयरमैन पद के लिए नवबंर 2022 में चुनाव हो सकते हैं