जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में इस समय कोरोना खतरनाक हो गया है। कोरोना को रोकने के लिए हर बड़े कदम उठाये जा रहे हैं लेकिन अभी कोरोना का कहर जारी है।
ऐसे में एक बार फिर भारत में कोरोना की वजह से खेल पूरी तरह से बंद होते नजर आ रहे हैं। कोरोना की वजह से अभी हाल में आईपीएल को बीच में रोक देना पड़ा है।
अब खबर है कि इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप 2021 को भारत के बजाये किसी और देश में कराया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक आईसीसी कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ऐसा कदम उठाने जा रहा है। आईसीसी से मिली जानकारी के अनुसार टी-20 विश्व कप को भारत की बजाए कहीं और आयोजित करने का मन बना लिया है। कहा जा रहा है कि एक जून को आईसीसी इसका ऐलान भी कर देगा।
उधर भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड 29 मई को स्पेशल जनरल बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस बैठक में टी-20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर सभी विकल्प पर बात करेगा।
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को बीच में रोक देना पड़ा है। आलम तो यह है कि मौजूदा सीजन के बाकी मैच कब होंगे ये किसी को पता नहीं है।
इस साल भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक अब इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड 29 मई को विशेष आम बैठक (SGM) करने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप सहित आगामी सत्र में भारत में होने वाले क्रिकेट को लेकर चर्चा कर कोई हल निकालने की कोशिश की जायेगी।
दूसरी ओर आईसीसी एक जून को बैठक कर टी-20 विश्व कप की मेजबानी को लेकर बड़ा कदम उठा सकता है। अगर भारत में टी-20 विश्व कप नहीं होगा तो यह यूएई में कराया जा सकता है। यूएई में आईपीएल का सफल आयोजन कराया जा चुका है।