जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। यूपी और पंजाब दोनों जगह सबकी नजरे हैं। दरअसल दोनों जगह विधान सभा का चुनाव हो रहा है। हालांकि यूपी में बीजेपी का सत्ता में लौटना का सपना देख रही है तो दूसरी ओर पंजाब में कांग्रेस फिर से सत्ता के लिए दावेदारी ठोंक रहीं है।
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी लगातार कांग्रेस को चुनौती दे रही है। आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले भगवन मान को सीएम के चेहरे के तौर पर पेश किया है। ऐसे में कांग्रेस पर दबाब है कि वो भी अपने सीएम चेहरे का एलान बहुत जल्द करे।
हाल में राहुल गांधी ने भी यही इशारा दिया था कि कांग्रेस बहुत जल्द सीएम के चेहरे का एलान कर सकती है। इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कई मौकों पर इस पर खुलकर बात कर चुके है।
हालांकि राहुल गांधी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी थी और कहा था कि कांग्रेस बहुत जल्द अपने सीएम चेहरे का एलान कर सकती है। अब कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में सीएम चेहरे की तलाश कांग्रेस में तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें : ‘अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे, जनसंख्या कम होगी’
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर आतंकी हमला
यह भी पढ़ें : लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत
अब पता चला है कि मुख्यमंत्री पद का दावेदार चुनने के लिए कांग्रेस ने जो आंतरिक सर्वे कराया था, उसमें चन्नी ने सिद्धू को पीछे छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कांग्रेस अब चन्नी के नाम का एलान आज कर सकती है। सर्वे में सिर्फ सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू पर कराया गया है। इससे पता चलता है कि चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के आलावा कोई और मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं है।
बता दे कि पंजाब में आम आदमी पार्टी ने जनता से सीएम चेहरे के लिए सुझाव मांगा था और फिर 21 लाख वोटरों की राय को मानते हुए भववंत मान को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया।