Friday - 1 November 2024 - 1:09 AM

अब 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

कोरोना महामारी की वजह से पिछले एक साल से लगभग सभी सिनेमाघर बंद पड़े हुए थे। लेकिन जैसे जैसे कोरोना का संक्रमण कम होता गया धीरे धीरे सिनेमाघर खुलने लगे, वो भी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार।

अभी तक सिनेमा घर अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुल रहे थे। लेकिन आज से ये नियम बदलने जा रहा है अब सिनेमाघर अपनी 100 फीसदी क्षमता के साथ दर्शकों के लिए खोलने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है।

सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए कहा कि, ‘यह अच्छी खबर है। फरवरी में लोग थियेटर्स में फिल्मों का मजा फिर से ले सकेंगे क्योंकि हम पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे रहे हैं।’ सिनेमाघर अब 100 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं। इसके साथ ही जितना ज्यादा हो सके हमे टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करना होगा।

इसके लिए एसओपी जारी करते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सैनिटेशन और कोविड प्रोटोकॉल को पहले के ही तरह जारी रखा जाएगा। फ़िलहाल इस बार यह राहत दी गई है कि लोग थियेटर के अंदर मौजूद फूड स्टॉल से खाना खरीद सकेंगे। वहीं, कंटेनमेंट जोन में फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक जारी रहेगी। एसओपी के अनुसार 100 फीसदी सीटिंग की अनुमति केवल सिनेममाघरों में ही होगी।

इसके साथ ही जारी की गई एसओपी में ये भी बताया गया है कि सिनेमाघरों में डिजिटल काम करने पर ज्यादा जोर दिया जाए। सरकार की तरफ से कहा गया है कि दर्शक टिकट खरीदने, खाने-पीने की चीजें लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें।

सिनेमाघरों को भी पूरे दिन एडवांस टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा बॉक्स ऑफिस काउंटर की व्यवस्था करने की बात भी कही गई है, ताकि बुकिंग के समय भीड़ से बचा जा सके।

ये भी पढ़े : अपने फैंस के लिए ये गाना ला रही है नोरा फतेही

इनके अलावा एसओपी में कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियां बरतने पर भी जोर दिया गया है। इस दौरान मास्क पहनना, हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों को सभ्य तरीके से सांस लेने की हिदायत दी गई है। दर्शकों को एंट्री पर थर्मल चैकिंग से गुजरना होगा।

ये भी पढ़े : पोस्टपोन हो सकती है फैमिली मैन सीजन 2 की रिलीज़ डेट

वहीं, फिल्म खत्म होने के बाद एक लाइन में बाहर जाना होगा, ताकि भीड़ की संभावनाओं से बचा जा सके। इसके अलावा भीड़ से बचने के लिए फिल्में एक से ज्यादा स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी।

ये भी पढ़े : शूटिंग के दौरान हुआ पथराव, अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य हुईं घायल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com