जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी में अपराध की रफ़्तार विकास कार्यों को पिछाड़ते हुए दिखाई दे रही है। योगी सरकार के दावे की पोल आयेदिन खुलती हुई नज़र अति है। ऐसा ही एक एक मामला यूपी के बहराइच से सामने आया है।
मामला थाना रिसिया के खैरी दिकोली गांव में रास्ते में पेशाब करने के मामूली विवाद को लेकर एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने इस मामले में तीन हत्यारोपियों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़े:महागठबंधन के 21 प्रत्याशी अदालत जाने को तैयार
ये भी पढ़े: अगर चलाते हैं वॉट्सऐप तो जरूर पढ़े ये खबर, वरना…
पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र के अनुसार खैरी दिकोली के निवासी चिंताराम ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका भतीजा सुहेल (23) रविवार रात घर के सामने रास्ते पर पेशाब कर रहा था। इस पर आपत्ति करते हुए पड़ोस के राम मूरत, आत्माराम, रामपाल, सनेही और मनजीत ने उसके साथ मार-पीट की। गंभीर रूप से घायल सुहेल ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
एसपी के मुताबिक मृतक के चाचा चिंताराम की तहरीर पर थाना रिसिया में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपी राममूरत, सनेही तथा मनजीत को हिरासत में लिया गया है। शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
ये भी पढ़े: कांग्रेस के भीतर से तेज होने लगी है असंतोष की आवाजें
ये भी पढ़े: तो क्या इस बार इन मुद्दों पर ध्यान देंगे नीतीश कुमार