Sunday - 3 November 2024 - 12:09 PM

साल 2022 टीम इंडिया के लिए इसलिए है ख़ास

जुबिली स्पेशल डेस्क

भले ही भारतीय टीम इस साल टी-20 विश्व कप के पहले दौर में बाहर हो गई हो या फिर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में कोई खास कमाल नहीं कर सकी हो लेकिन फिर भी भारतीय क्रिकेट के लिए बीता साल शानदार रहा है।

भारतीय टीम ने साल का अंत जीत से किया है। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट में जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने सेंचुरियन में इतिहास रच दिया है।

ऐसे में साल 2022 में एक बार फिर भारतीय टीम पर नजर होगी। रोहित शर्मा वन डे और टी-20 में भारत की कमान संभालेंगे जबकि विराट के हाथों में टेस्ट टीम की कमान होगी। साल 2022 में भारत को कई अहम सीरीज खेलनी है।

इसमें सबसे अहम होगा ऑस्टे्रलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप। इस साल आईपीएल भी भारत में होगा। इस बार आईपीएल में दस टीमें खेलती नजर आयेगी। आइए जानते हैं 2022 में टीम इंडिया का पूरा कार्यक्रम

भारत का साउथ अफ्रीका दौरा

  • दूसरा टेस्ट- 3 से 7 जनवरी, जोहानिसबर्ग
  • तीसरा टेस्ट- 11 से 15 जनवरी, केपटाउन
  • पहला वनडे- 19 जनवरी, पार्ल
  • दूसरा वनडे- 21 जनवरी, पार्ल
  • तीसरा वनडे- 23 जनवरी, केपटाउन

वेस्टइंडीज का भारत दौरा 

  • पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद
  • दूसरा वनडे – 9 फरवरी, जयपुर
    तीसरा वनडे- 12 फरवरी, कोलकाता
  • पहला टी-20 मैच- 15 फरवरी, कटक
    दूसरा टी-20 मैच- 18 फरवरी, विशाखापत्तनम

श्रीलंका का भारत दौरा

  • पहला टेस्ट – 25 फरवरी से 1 मार्च, बेंगलुरु
  • दूसरा टेस्ट – 5 से 9 मार्च, मोहाली
  • पहला टी-20 मैच- 13 मार्च, मोहाली
  • दूसरा टी-20 मैच – 15 मार्च, धर्मशाला
  • तीसरा टी-20 मैच- 18 मार्च, लखनऊ
  • पहला टी-20 मैच- 9 जून, चेन्नई
  • दूसरा टी-20 मैच- 12 जून, बेंगलुरु
  • तीसरा टी-20 मैच- 14 जून, नागपुर
  • चौथा टी-20 मैच- 17 जून,राजकोट
  • पांचवां टी-20 मैच – 19 जून, दिल्ली

भारत का इंग्लैंड दौरा 

  • रिशेड्यूल टेस्ट मैच -1 से 5 जुलाई, बर्मिंघम
  • पहला टी-20 मैच- 7 जुलाई, साउथम्प्टन
  • दूसरा टी-20 मैच- 9 जुलाई, बर्मिंघम
    तीसरा टी-20 मैच- 10 जुलाई, नॉटिंघम
  • पहला वनडे – 12 जुलाई, लंदन
  • दूसरा वनडे – 14 जुलाई, लंदन
  • तीसरा वनडे – 17 जुलाई, मैनचेस्टर
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com