जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पीएम मोदी ने शुक्रवार की सुबह गंगा विलास क्रुज को वर्चुअली हरी झंडी दिखायी है। गंगा विलास क्रुज बनारस के रविदास घाट से यह क्रुज 51 दिन की सैर पर निकला है।
इसमें 31 यात्री सवार है। स्थानीय मीडिया की माने तो ये क्रुज 50 जगहों से होता हुआ जायेगा। इतना ही नहीं पर्यटकों को रोमांचित करने के लिए इस क्रुज ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इस दौरान यहां की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। लग्जरी सुविधाओं के लैस है दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी भी होगी।
इस क्रुज पर 40 मेंबर मौजूद है जो यात्रियों को हर तरह कीलग्जरी सुविधाओं को मुहैया कराने का काम करेंगे। अगर देखा जाये तो ये गंगा विलास क्रुज किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होगा। इस जहाज को विशेष रूप से वाराणसी और गंगा बेल्ट के धार्मिक पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ डिजाइन किया गया है।
ये भी पढ़ें-यूपीडब्लूजेयू रामपुर जिला ईकाई का गठन, आमिर बने अध्यक्ष, रविशंकर महासचिव
स्थानीय मीडिया की माने तो 31 लोग जो इस पर सवार है वो स्विस मेहमानों का जत्था है जो काशी पहुंचा और फिर गंगा विलास क्रुज पर सवार होकर एक नई रोमांचित यात्रा पर निकला है।
ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के पैतृक गांव आंखमऊ में कल होगा शरद यादव का अंतिम संस्कार
ये भी पढ़ें-कल होगा शरद यादव का अंतिम संस्कार
ये यात्रा कुल 3200 किलोमीटर की होगी। बताया जा रहा है कि ये विश्व धरोहर से जुड़े 50 से अधिक स्थानों पर रुकेगी और सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान सहित जलयान राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों से भी होती हुई जायेंगी।
ये भी पढ़ें-बिजनौर क्रिकेट लीग: मंगली टाइगर्स बिजनौर और बंगाल टाइगर्स जालिम खेड़ा जीते
ये भी पढ़ें-अखिलेश ने केसीआर की रैली को लेकर भरी हामी लेकिन भारत जोड़ो यात्रा…