न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। साहित्य क्षेत्र में कई उपलब्धि हासिल कर चुके दीपक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 151 पेज का व्यक्तिगत पत्र भेजकर नया रिकॉर्ड बनाया है। ये पत्र उन्होंने एक देश के नागरिक होने के रुप में लिखा है। PMO ने उनका पत्र रिसीव भी कर लिया है।
बता दें कि यूपी के जिला अमेठी के दीपक कुमार पांडेय ने PM को पर्यावरण व जल संरक्षण के साथ ही देश की विकास के संबंध में 1 हजार सुझाव दिए हैं। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को ऐसे सुझाव देने का प्रयास किया है, जो देश हित में हैं।
ये भी पढ़े: ईद में ‘लॉक’ तो खुले लेकिन बिजनेस डाउन
ये भी पढ़े: भोपाल के सीएम शिवराज ने “लॉक डाउन” को बताया अपना भांजा
ये भी पढ़े: मेरी ईदी Paytm करो
दीपक बीएचईएल में उप अभियंता के रूप में कार्यरत हैं। दावा है कि यह PM को भेजा गया दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा पत्र है। पत्र में उन्होंने 500 से अधिक संधारणीय विकास से संबंधित विचार व परिकल्पनाएं शामिल की हैं।
दो वर्षों से अधिक समय के शोध से तैयार 151 पेज व 35206 शब्दों के पत्र में उन्होंने PM से पर्यावरण से संबंधित राय साझा करने का प्रयास किया है। इस पत्र में उन्होंने PM के अधीन पांच मंत्रालयों व 56 अन्य मंत्रालयों के बारे में एक हजार सुझाव दिए हैं।
अपने सुझावों में उन्होंने सभी मंत्रालयों की सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए उपाय बताने का प्रयास किया है। इन उपायों में जल संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, शैक्षिक व्यवस्था परिवर्तन, कचरा प्रबंधन जैसे विषयों को शामिल किया है।
ये भी पढ़े: कोरोना के लक्षण नहीं तो घर जा सकते हैं हवाई यात्री
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : हामिद को इस बार भी ईदी मिली है मगर…