जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पानीपत में रहने वाले जसमेर सिंह संधू ने 62 साल की उम्र में नए साल पर वह कारनामा कर दिखाया जो एक रिकार्ड की तरह से याद रखा जाएगा. जसमेर सिंह संधू ने 31 दिसम्बर को सुबह पांच बजे दौड़ना शुरू किया और पहली जनवरी को सुबह पांच बजे वह 140 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सिन्धु बार्डर पर आन्दोलन कर रहे किसानों को अपना समर्थन देने पहुँच गए.
किसान आन्दोलन के समर्थन देने वाला बैनर लेकर दौड़ते हुए जसमेर सिंह संधू का वीडियो वायरल हो रहा है. पानीपत रनर्स ग्रुप द्वारा आयोजित जसमेर सिंह संधू न सिर्फ किसान आन्दोलन का समर्थन कर रहे थे बल्कि नाबालिग बच्चो को ड्राइविंग के खिलाफ सन्देश भी देना था.
This is my way of welcoming new year. Yes, I have done it. Completed 24 hrs non stop running and covered 140 kms. Thanx to Panipat Runners Group for welcoming me to the end point. Nothing is impossible.✌✌ pic.twitter.com/NZA7B3i2nd
— Jasmer Singh Sandhu (@FlyingSandhu) January 1, 2021
यह भी पढ़ें : कार्यकाल के आख़री दिनों में भारतीय आईटी पेशेवरों की राह मुश्किल बना रहे हैं ट्रम्प
यह भी पढ़ें : विकास दुबे से मुठभेड़ में घायल एसओ दो साल से चला रहे थे चोरी की कार
यह भी पढ़ें : ममता के करीबी इमाम ने बीजेपी को जिताने के लिए मांगी ये कीमत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : दिल्ली के फुटपाथ पर सो रहा है आख़री मुग़ल बादशाह का टीचर
जसमेर सिंह संधू ने अगस्त 2020 में अपनी 62 वीं सालगिरह को को 62 किलोमीटर दौड़कर सेलीब्रेट किया था. जसमेर सिंह संधू की खासियत यह है कि 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्होंने दौड़ना शुरू किया था. दौड़ते-दौड़ते वह कब रिकार्ड बनाने लग गए इस बारे में सोचने की उन्हें फुर्सत ही नहीं मिली. वह कई मैराथन दौड़ चुके हैं.