जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ में शादी के सिर्फ दो महीने के बाद एक पुलिस कांस्टेबल की दुनिया ऐसी उजड़ी कि उसे अपनी ज़िन्दगी से ही कोई मोह नहीं रह गया. मनीष नेताम नाम के इस पुलिस कांस्टेबल की जून के महीने में शादी हुई थी. अपनी शादी के बाद पतों-पत्नी दोनों ही बहुत खुश थे. 25 जुलाई को वह अपनी ड्यूटी पर था कि फोन से खबर मिली कि उसकी पत्नी घर का काम करते वक्त गिर गई है. वह भागा हुआ घर पहुंचा लेकिन तब तक उसकी पत्नी हेमलता की साँसें टूट चुकी थीं. वह फिर भी उसे अस्पताल लेकर गया मगर कोई फायदा नहीं हुआ. पोस्टमार्टम के बाद उसने पत्नी का दाह संस्कार कर दिया. उसके बाद से वह ज़्यादातर श्मशान में ही बैठने लगा. 15 दिन बाद उसने वहीं पास में लगे पेड़ पर फांसी लगा ली.
छत्तीसगढ़ के बालोद के टेकापार इलाके का यह मामला है. जहाँ एक पुलिस कांस्टेबल की मोहब्बत शादी की बाद परवान चढ़ी और दो महीने के भीतर पूरी कहानी खत्म हो गई. मनीष धमतरी के बोरई थाने में तैनात था. शादी के बाद से उसकी ज़िन्दगी खुशियों के पंख लगाकर उड़ रही थी. ड्यूटी के बाद वह सीधा घर लौटता था. उसने पत्नी हेमलता के बगैर ज़िन्दगी की कल्पना ही छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें : हफ्ते भर में बुन्देलखण्ड से पूर्वांचल तक हर जगह पहुंचे योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें : प्रेमिका से मिलने गया था युवक, भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला
यह भी पढ़ें : जातिगत जनगणना के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को साबित किया “बेचारा”
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए
पत्नी की मौत के बाद उसने उसका अंतिम संस्कार तो कर दिया मगर फिर ड्यूटी ज्वाइन करने नहीं गया. वह रोजाना श्मशान जाता और वहां बैठकर रोता रहता. सबने सोचा था कि रोने से उसका मन हल्का हो जाएगा. समय बीतेगा तो उसके घाव भर जायेंगे. वह ड्यूटी पर लौटेगा तो सब कुछ सामान्य हो जायेगा लेकिन तब लोग सन्न रह गए जब श्मशान में लगे पेड़ पर उसे फांसी पर झूलता हुआ पाया गया.