जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे लाइन के आउटर पर गुरुवार को कानपुर- झांसी रेल ट्रैक पर महिला आ गई। महिला को ट्रैक पर देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी। ट्रेन के रुकते ही महिला इंजन पर चढ़ गई।
मामले की जानकारी पर रेलवे कर्मी व पुलिस पहुंची और ओएचई लाइन की चपेट में आ गई। जिसे गंभीर हालत में रेस्क्यू कर महिला को उतारा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। कानपुर- झांसी रेलवे लाइन पर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब पुखरायां के पास आउटर पर एक महिला पटरियों के बीच दौड़ती आ रही थी।
गाड़ी रुकते ही इंजन पर चढ़ी महिला की ओएचई लाइन के संपर्क में आकर मौत
महिला को कानपुर से झांसी की ओर जा रही मालगाड़ी के चालक ने पटरी पर देखा तो उसने बिना समय गवांए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी। गाड़ी के रुकते ही महिला इंजन पर चढ़ गई और करीब एक घंटे तक चालक को इंजन की छत पर घूम- घूमकर परेशान करती रही। इस बीच महिला ओएचई लाइन की चपेट में आ गई।
जिससे वह करंट लगने से गंभीर रुप से झुलस गई। इस बीच मामले की जानकारी पर रेलवे कर्मी व जीआरपी कर्मी पहुंचे और उसे रेस्क्यू आपरेशन कर गंभीर हालत में महिला को नीचे उतारा और इलाज के लिए उसे पास के अस्पताल ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पुखरायां स्टेशन अधीक्षक डीके सचान ने बताया कि महिला के ट्रैक पर आने व इंजन पर चढ़ने से वह ओएचई लाइन के संपर्क में आ गई और उसकी मौत हो गई।
रेलवे पुलिस के अनुसार मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतका लगभग 30 से 35 वर्ष के आसपास की है। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है।
इसके चलते करीब एक घंटे तक गाड़ी ट्रैक पर खड़ी रही और कई ट्रेनें लेट हो गई। हालांकि इस मामले की जानकारी के लिए जब रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने जानकारी होने से साफ़ इंकार कर दिया।