जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में राशन कार्ड बनाने के चक्कर में कोटेदार एक महिला के हनी ट्रैप के जाल में फंस गया है। इतना ही नहीं महिला ने उससे तीन लाख रुपये की मांग कर डाली।
इसका नतीजा ये हुआ कि कोटेदार को पुलिस ने मदद लेनी पड़ी। पुलिस ने बहुत जल्द एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की और फिर तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है।
पूरा मामला बर्रा इलाके का बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक महिला को कोटेदार का फोन 14 दिसंबर को आया था और राशन कार्ड बनवाने के लिए उसने कहा था।
उसने बताया था कि उसकी माता की मौत हो गई। इस वजह से वो इसलिए वो नहीं आ सकती है। इसके बाद उसने फोन पर कहा कि क्या आप मेरे घर आकर डॉक्यूमेंट ले सकते हैं?
इसके बाद कोटेदार ने महिला के घर निकल पड़ा और उसके बाद जो हुआ उसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। दरअसल महिला ने बेहद चलाकी से कोटेदार को फंसाया और मौका देखकर उसने कागज देने के बहाने अपने कपड़े उतार कर जबरदस्ती उससे लिपट गई।
इस दौरान महिला के गैंग के साथी भी मौजूद थे और उन्होंने चुपके से उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे कोटेदार को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख की डिमांड की।
इसके बाद कोटेदार ने किसी तरह से डेढ़ लाख रुपए दे दिए बाकि बाद में देने की बात कही लेकिन डीसीपी रविंद्र कुमार को इसकी सूचना दी। बाद में मामला पुलिस तक जा पहुंचा तब जाकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि इस गैंग में महिला फोन करके कोटेदार जैसे लोगों को बहाने से अपने घर बुलाकर हनी ट्रैप में फ़साती थी। इस पूरे गैंग को बाबा ठाकुर नाम का युवक चला रहा था।