Thursday - 31 October 2024 - 8:40 PM

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का कौन होगा बॉस आज होगा तय

लीजेंड्स लीग क्रिकेट की विजेता टीम को मिलेगी 2 करोड़ की पुरस्कार राशि…गंभीर की इंडिया कैपिटल बुधवार को खिताब के लिए मान सिंह स्टेडियम में इरफान पठान के भीलवाड़ा किंग्स से भिड़ेगी…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का खिताब जीतने वाली टीम को दो करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। लीग के आयोजकों ने मंगलवार को पहली बार भारत में आयोजित जारी सीजन के लिए पुरस्कार पूल की घोषणा की। ग्रैंड फिनाले से पहले जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह घोषणा की गई।

इस प्रेस कांफ्रेंस में इंडिया कैपिटल्स टीम के कप्तान गौतम गंभीर और भीलवाड़ा किंग के कप्तान इरफान पठान के साथ-साथ लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा भी शामिल हुए।

क्रिकेट से मैच फिक्सिंग, लैंगिंक असमानता और नस्लभेद जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए फाइनल मुकाबले से पहले रावण के तीन पुतलों को जलाया जाएगा। इस अनोखे रावण दहन के वक्त खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।

लीग का समापन बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा, जहां चैम्पियन बनने के लिए गंभीर और पठान अपनी-अपनी रणनीति की बिसात बिछाएंगे।

रहेजा ने मीडिया से कहा, “इन महान क्रिकेटरों को एक्शन में देखने और प्रत्येक मैच में प्रतिस्पर्धी भावना के साथ अपना सब कुछ झोंकते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा। भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स दोनों ही मजबूत टीमें हैं और इस लिहाज से कल एक ब्लॉकबस्टर फाइनल होने जा रहा है।

लीग में कुल 4 करोड़ का इनाम पूल है, जिसमें उपविजेता को एक करोड़ और दूसरे उपविजेता गुजरात जायंट्स को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। पठान की कप्तानी वाली टीम के पास लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले विलियम पोर्टरफील्ड के साथ-साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले फिदेल एडवर्ड्स भी हैं।

आयरलैंड के पूर्व कप्तान पोर्टरफील्ड ने छह मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए हैं जबकि एडवर्ड्स ने सात मैचों में 10 विकेट लिए हैं।

मैच से पूर्व पठान ने कहा, “हमने बहुत प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला है और कल उसी आक्रामक दृष्टिकोण के साथ खेलने के लिए तत्पर हैं। जीत या हार खेल का हिस्सा है। इंडिया कैपिटल्स फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम थी। गौतम गंभीर एक मास्टरमाइंड कप्तान हैं। उसके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। ”

दूसरी ओर, इंडिया कैपिटल्स अंक तालिका में शीर्ष पर रही। हैमिल्टन मसाकाद्जा ने छह मैचों में 255 रन बनाए जबकि लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने उनके लिए अब तक सबसे अधिक विकेट लिए। तांबे ने छह मैचों में नौ बल्लेबाजों को आउट किया है।

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और एशले नर्स क्वालीफायर में अपनी शानदार पारी के बाद मैच में उतरेंगे। नर्स तो इस लीग में शतक भी लगा चुके हैं। गंभीर ने कहा, हम सभी मैच एक ही गोल के साथ खेलते हैं चाहे वह पहला मैच हो या फाइनल।

मैं कुछ रन बनाने की भी कोशिश करूंगा, जिससे टीम को जीत में मदद मिले। जब युसूफ और इरफान जैसे खिलाड़ी लय में होते हैं, तो गेंदबाजों के पास गलती की गुंजाइश कम होती है और आपको अपनी सर्वश्रेष्ठ देना होता है। उम्मीद है कि हम ऐसा ही करेंगे।”

फाइनल शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इसके लाइव एक्शन का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा और साथ ही डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। भारतीय उपमहाद्वीप के अलावा, विलो टीवी अमेरिका में मैच का सीधा प्रसारण करेगा जबकि कायो स्पोर्ट्स, फॉक्स क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में मैच को दिखाएंगे।

इंडिया कैपिटल्स टीम: गौतम गंभीर (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रॉस टेलर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर ), एशले नर्स, जॉन मूनी, लियाम प्लंकेट, मिशेल जॉनसन, पंकज सिंह, प्रवीण तांबे, पवन सुयाल, ईश्वर पांडे, प्रवीण गुप्ता, सोलोमन मायर, सुहैल शर्मा, दिशांत याज्ञनिक, असगर अफगान, रजत भाटिया, रवि बोपारा, मशरफे मुर्तजा, जैक्स कैलिस, प्रोस्पर उत्सेया, फरवेज महरुफ.

भीलवाड़ा किंग्स टीम: विलियम पोर्टरफील्ड, मोर्ने वैन विक (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), राजेश बिश्नोई, जेसल करिया, मोंटी पनेसर, फिदेल एडवर्ड्स, एस श्रीसंत, सुदीप त्यागी, निक कॉम्पटन, राहुल शर्मा, मैट प्रायर, दिनेश सालुंखे, नमन ओझा, मयंक तेहलान, समित पटेल, तन्मय श्रीवास्तव, टिम ब्रेसनन, ओवेस शाह, टीनो बेस्ट.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com