जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार पुलिस की कारस्तानी से एक बेगुनाह दहेज़ के लिए अपनी पत्नी की हत्या के इल्जाम में जेल काट रहा है और मृत घोषित महिला अपने प्रेमी के साथ पंजाब के जालंधर में सही सलामत मिली है. मामला बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले का है. मृत घोषित महिला के जालंधर में मिलने के बाद बिहार पुलिस बैकफुट पर अ गई है.
जानकारी के अनुसार मोतिहारी जिले के लक्ष्मीपुर गाँव के योगेन्द्र राम ने अपनी बेटी शान्ति देवी की 14 जून 2016 को दिनेश राम के साथ शादी की थी. योगेन्द्र राम के मुताबिक़ उसका दामाद एक साल से मोटरसाइकिल और 50 हज़ार रुपये के लिए परेशान कर रहा था. उसने दिनेश राम के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न किये जाने पर बेटी की हत्या का मुकदमा कायम करा दिया. योगेन्द्र राम ने पुलिस को बताया कि 19 अप्रैल 2022 को दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या कर शव गायब कर दिया गया. परिवार के लोग जब बेटी की ससुराल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उसकी बेटी भाग गई है.
तेजतर्रार बिहार पुलिस ने मुकदमा लिखने के फ़ौरन बाद आनन-फानन में दिनेश राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दिनेश को जेल भेजने के बाद पुलिस की विवेचना शुरू हुई. विवेचना में हत्या की पुष्टि नहीं हुई. पुलिस की पड़ताल में एक भी ऐसा गवाह नहीं मिला जिससे पुलिस यह साबित कर पाती कि दिनेश ने हत्या की है. पड़ताल आगे बढ़ी तो पता चला कि मृत घोषित महिला तो पंजाब के जालंधर में अपने प्रेमी के साथ रह रही है. पुलिस महिला को जालंधर से बिहार लाई है.
यह भी पढ़ें : इस जेल में डांसर्स के अश्लील डांस से किया गया अपराधियों का मनोरंजन
यह भी पढ़ें : उज्जैन के जेल अधिकारियों ने किया कैदी का अपराधिक इस्तेमाल
यह भी पढ़ें : एक चैम्पियन कैसे बन गया अपराधी…
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर