Saturday - 26 October 2024 - 8:11 AM

नेताओं की पत्नियों की मुसीबत बनी प्रोफेसर की पत्नी

नवेद शिकोह

नेताओं की पत्नियां बनाम प्रोफेसर की पत्नी

बीवियों को किनारे करने में तो जीत ही गईं वंदना !

राजनीति में परिवारवाद का विरोध भाजपा का बुनियादी मुद्दा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में इसे और भी ताज़ा किया, साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर से कहा कि भाजपाई अपने परिजनों के लिए टिकट ना मांगे। बावजूद इसके लखनऊ के मेयर पद के टिकट के लिए भाजपा के प्रभावशाली नेताओं की पत्नियों की लाइन लग गई।

इस दौरान ही लखनऊ की मेयर सीट के लिए सपा ने कमजोर समाज की मजबूत आवाज़ बनने वाली कलमकार, प्रखर वक्ता, विचारक, जानी-पहचानी एक्टीविस्ट,पढ़ी लिखी ग़ैर सियासी महिला वंदना मिश्रा को अपना प्रत्याशी घोषित करने के बाद भाजपा की मुश्किल बढ़ा दी हैं। वंदना ब्राह्मण हैं और भाजपा इस जाति के वोट को अपना सुरक्षित वोट मानकर यूपी में पिछड़ी जातियों के चेहरों को एहमियत ज्यादा देती रही है।

हो सकता है कि लखनऊ मेयर उम्मीदवार के चयन के लिए पिछड़ी जाति की किसी महिला को टिकट देने को प्राथमिकता देने पर विचार चल रहा हो। भाजपा ने यदि पिछड़ी जाति की महिला को टिकट दिया तो पार्टी का पारंपरिक ब्राह्मण वोटों का रुझान सपा प्रत्याशी वंदना मिश्रा की तरह खिसक सकता है।

जो भी हो पर राजनीतिक परिवार की महिलाओं या भाजपा नेताओं की पत्नियों की चर्चाओं के बाद अब मुश्किल है कि पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा डिप्टी सीएम में से किसी को उम्मीदवार बनाया जाएगा। चर्चा ये भी थी कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहु अर्पणा यादव भी भाजपा से मेयर के टिकट की लाइम में हैं। क्योंकि उनका ताल्लुक बड़े सियासी घराने से है इसलिए उनका कामयाब होना भी बेहद मुश्किल है।

अब सवाल ये कि सपा के ट्रंप कार्ड के बाद भाजपा किसको लखनऊ मेयर का प्रत्याशी बनाएगी?बताते चलें कि इस टिकट की बड़ी एहमियत है। लखनऊ स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की राजनीति विरासत का केंद्र है। दिल्ली की कुर्सी यदि यूपी तय करता है तो यूपी का सियासी मरकज राजधानी लखनऊ है।

संभावना जताई जा रही है कि किसी नेता की बीवी के बजाए ग़ैर सियासी परिवार की किसी पढ़ी-लिखी ऐसी महिला को भाजपा लखनऊ मेयर का उम्मीदवार बनाएगी जिसकी समाज में विशिष्ट पहचान हो।

वंदना मिश्रा पत्रकारिता के उच्च घराने की नुमाइंदगी करती हैं। वो ख़ुद खाटी पत्रकार रहीं, बतौर एक्टिविस्ट समाज के लिए काम कर रही हैं। उनके पिता अखिलेश मिश्र निष्पक्ष, निर्भीक और मजबूत रीढ़ वाली पत्रकारिता की मिसाल कहे जाते रहे हैं। वंदना जी के पति रमेश दीक्षित लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रहे और शहर के उन सक्रिय बुद्धिजीवियों के समूह में प्रमुख हैं जो समूह समाज में फैलाई जा रही किसी भी क़िस्म की संकीर्णता के खिलाफ ज्ञान की तलवार से लड़ता है।

हांलांकि ये सच है कि पिता और पति से ही नहीं वंदना मिश्रा की पहचान उनके खुद के सामाजिक कार्यों से है।
पिता अखिलेश मिश्र की ईमानदारी की विरासत उनकी ताकत ज़रूर है। स्वर्गीय अखिलेश मिश्र ने जीवनभर सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता की। एक प्रमुख अखबार में लम्बे समय तक वो संपादक रहे।

हवाई चप्पल और मामूली सस्ते कुर्ते में उन्हें देखकर कोई भी कह सकता था कि ये मामूली हैसियत वाला मामूली इंसान हैं। लेकिन अखिलेश जी के सिद्धांतों ने हिन्दी पत्रकारिता को गैर मामूली बना दिया था। पत्रकारिता के बड़े मीडिया घराने में सबसे बड़े ओहदे पर रहने वाले अखिलेश मिश्र के पास निजी वाहन तक नहीं था लेकिन सरकार की गाड़ी चलाने वाला कोई मुख्यमंत्री भी इस सम्पादक से एक मुलाकात के लिए तरसता था।

ये भी पढ़ें-यूपी STF का बड़ा ACTION ! अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को किया एनकाउंटर में ढेर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com