जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मौसम अब पूरी तरह से बदल रहा है। गर्मी के मौसम की पूरी तरह से विदायी होने वाली है और ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। सर्दी अब बढऩे वाली है।
मौसम विभाग ने मौसम के करवट लेने पर लोगों को एलर्ट किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और लखनऊ मे अगले पांच दिनों कोहरा बढऩे वाला है।
वहीं पंजाब, हरियाणा, बिहार, यूपी के कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौसम विभाग ने केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में बारिश की संभावना जतायी है।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को आसमान पूरी तरह से साफ रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस होने की बात कही जा रही है।
वहीं दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कहा जा रहा कि इस तरह के मौसम यही तापमान रहता है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर में सोमवार को वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. शहर में दोपहर 12 बजे ‘वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया।गौरतलब हो कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ कहा जाता है।
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने क्यों कहा-आप जिस आदमी को देख रहे हैं, वो राहुल गांधी है ही नहीं
मौसम विभाग ने बताया है कि मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा में 24 और 25 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया। है इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी आज बारिश की संभावना है।
ऐसे में कोहरे की मार का असर सिर्फ ट्रेनों पर ही नहीं बल्कि हवाई मार्ग पर भी पड़ना तय मन जा रहा है क्योकि विजिबिलिटी स्तर के बेहद कम होने के चलते कई फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से उड़ान भरेगी।