जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर मौसम का मिसाज एकएक करवट बदलता हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल सोमवार की सुबह से मौसम ने एकाएक करवट ली है और शाम दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बारिश देखने को मिली। यूपी की राजधानी लखनऊ में दिनभर मौसम बदला हुआ नजर आया।
कई जगहों पर बारिश की खबर है। इस वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने माना है कि आने वाले दिनों बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। वहीं दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में शनिवार को भी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली थी।
इसके बाद तापमान में इसका सीधा असर देखने को मिला और पांच डिग्री कम 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज पहुंच गया। इतना ही नहीं इस महीने का अब तक का सबसे कम तापमान है। बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम होने की खबर है।
Delhi | Heavy rain lashes parts of National Capital
(Visuals from Shahjahan Road) pic.twitter.com/3AFKwh4Fwo
— ANI (@ANI) March 20, 2023
मौसम विभाग की माने तो मंगलवार को आसमान में बादल छाए होने की बात कही जा रही है। इसके आलावा बूंदाबांदी की संभावना जताई है। वहीं हल्की बारिश से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में भी सुधार देखा जा सकता है।
शाम 4 बजे, दिल्ली का 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 154 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया। बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।