जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इस पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है। यूपी के चुनावी नतीजों पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी की भी प्रतिक्रिया आई है।
ओवैसी भी इस बार यूपी के विधानसभा चुनाव में जोर-शोर से लगे हुए थे, लेकिन उनकी पार्टी को मुसलमानों का भी वोट नहीं मिला।
ओवैसी की पार्टी को सिर्फ 0.49 प्रतिशत वोट मिला है। ओवैसी के अधिकतर प्रत्याशियों को पांज हजार वोट भी नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने लिखी नई इबारत, तोड़े कई मिथक
यह भी पढ़ें : पंजाब में आप की सुनामी से हतप्रभ हैं सभी दल
यह भी पढ़ें : इस बार जीत का मौसम विज्ञान समझ नहीं पाए स्वामी प्रसाद मौर्य
ओवैसी की पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कुल 100 उम्मीदवार उतारे थे। उन्होंने कोशिश की थी कि पश्चिम यूपी में दलित-मुसलमान फॉर्म्युला बन सके लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली।
यूपी के चुनावी नतीजों पर ओवैसी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सत्ता सौंपी है और हम इसका सम्मान करते हैं। हमारी पार्टी के लोगों ने उत्तर प्रदेश चुनाव में जो कड़ी मेहनत की, उनको धन्यवाद देता हूं। उत्तर प्रदेश के जिन लोगों ने हमें वोट किया, उनके प्रति आभार जताते हैं। जो भी नतीजे आए हैं, वे हमारी चाहत के हिसाब से नहीं हैं, लेकिन हमारी कोशिश जारी रहेगी।”
Barrister @asadowaisi addressed the media in connection with Uttar Pradesh election results https://t.co/RSGyMx7w5v
— AIMIM (@aimim_national) March 10, 2022
ओवैसी ने आगे कहा, ”जो राजनीतिक पार्टी अपनी नाकामी छुपाने के लिए ईवीएम-ईवीएम कर रहे हैं, मैंने 2019 में भी कहा था कि गलती ईवीएम की नहीं है बल्कि लोगों के दिमाग में जो चिप डाल दी गई है, उसकी बड़ी भूमिका है। उन्हें कामयाबी जरूर मिली है लेकिन यह 80 और 20 की कामयाबी है। हम अपना काम पहले से करते आए हैं और करते रहेंगे। मैं अपनी पार्टी के लोगों से अपील करता हूं कि हौसला बुलंद रखें।”
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने लिखी नई इबारत, तोड़े कई मिथक
यह भी पढ़ें : पंजाब में आप की सुनामी से हतप्रभ हैं सभी दल
यह भी पढ़ें : इस बार जीत का मौसम विज्ञान समझ नहीं पाए स्वामी प्रसाद मौर्य
80 बनाम 20 को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने कहा, ”जो नतीजे आए हैं, उनसे तो यही लगता है कि कोई वोट ट्रांसफर नहीं हुआ है। यूपी में जो अल्पसंख्यक समाज है, उनको केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया है। आप जो भीड़ दिखा रहे थे, उसका क्या हुआ? मैंने पहले भी कहा था कि समाजवादी गठबंधन भाजपा को नहीं हरा सकता है। मैं दोबारा ये उम्मीद करूंगा कि उन्हें कोई नहीं ठगेगा। अबकी बार चुनाव होगा तो हमारी बात पर लोग गौर करेंगे।”
ओवैसी ने कहा कि उन्होंने एक खास समुदाय का वोट ले लिया लेकिन ये बहुरंगी गठबंधन की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह 80 बनाम 20 मामला हुआ है और 80 बनाम 20 का माहौल भारत में बहुत लंबे समय से रहने वाला है।