जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार के गया जिले के रहने वाले टीटीई योगेश कुमार की ट्रेन में कानपुर की एक युवती से मुलाक़ात हुई. मुलाक़ात दोस्ती में बदल गई. योगेश कानपुर में ही पोस्टेड था इसलिए आये दिन मुलाक़ात होने लगी दोस्ती कब प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. दोनों एक साथ रहने लगे. युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने मन्दिर ले जाकर मांग में सिन्दूर भर दिया. साथ रहे तो दोनों में शारीरिक सम्बन्ध भी बने. युवती गर्भवती हुई तो उसका एबार्शन करवा दिया. मन भर गया तो योगेश उसे छोड़कर बिहार चला गया और कानपुर से ट्रांसफर करवा लिया. अब दूसरी शादी की तैयारी में है.
प्यार में धोखा खाई युवती ने कानपुर पुलिस से सम्पर्क किया. कानपुर पुलिस की मदद से युवती बिहार में गया पहुँच गई. गया के एसएसपी आदित्य कुमार को उसने पूरी बात लिखकर दी. पुलिस योगेश के गया के परैया थाना क्षेत्र स्थित मंझार वाले घर भी गई मगर योगेश वहां नहीं मिला.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने शुरू किया “प्रशिक्षण से पराक्रम” महाअभियान
यह भी पढ़ें : बाम्बे हाईकोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने बताया अपमानजनक मिसाल
यह भी पढ़ें : 500 रुपये में मिल रहा है वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : कल्याण सिंह ने बताया था कहाँ झुकता है उनका सर
इस युवती का कहना है कि कानपुर के दया भग्वी अस्पताल में योगेश ने उसका एबार्शन करवाया था. एबार्शन के समय योगेश के भाई और जीजा भी मौजूद थे. योगेश अपने घर से गायब है और उसका भाई युवती को फोन कर धमकी दे रहा है कि वापस लौट जाओ वर्ना तुम्हारा रेप कर दूंगा. योगेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.