Monday - 21 April 2025 - 1:40 PM

अखिलेश यादव की सुरक्षा पर बवाल तेज, NSG सुरक्षा देने की मांग फिर उठी

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा देने की मांग एक बार फिर से तेज हो गई है। प्रयागराज दौरे के दौरान अखिलेश यादव भारी भीड़ में घिर गए और उन्हें अपनी गाड़ी तक पहुंचने में मशक्कत करनी पड़ी। इसका वीडियो सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है।

भीड़ में घिरे अखिलेश यादव, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव को समर्थकों की भारी भीड़ के बीच सुरक्षा घेरे में भी अपनी गाड़ी तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है। इस घटना ने एक बार फिर उनकी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आईपी सिंह ने राहुल गांधी से की मांग

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से मांग की है कि वे संसद में यह मुद्दा उठाएं और गृह मंत्रालय से अखिलेश यादव को NSG सुरक्षा बहाल करने की मांग करें

उन्होंने कहा, “जब भाजपा के छोटे नेताओं को भी अभूतपूर्व सुरक्षा दी जा रही है, तो विपक्ष के इतने बड़े नेता को सुरक्षा से वंचित रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह उनके जीवन के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।”

भाजपा ने किया पलटवार

इस मांग पर भाजपा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “अखिलेश यादव को असली खतरा अपने ही लोगों से है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा अपराधियों और माफियाओं को संरक्षण दिया है, और अब उसी का परिणाम सामने आ रहा है।”

अखिलेश यादव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की चिंता

इससे पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद और सचिव अवलेश सिंह भी अखिलेश यादव को उच्च स्तरीय सुरक्षा देने की मांग उठा चुके हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अखिलेश की लोकप्रियता और लगातार जनसभाओं में भारी भीड़ को देखते हुए NSG या Z+ श्रेणी की सुरक्षा देना जरूरी है।

ये भी पढ़ें-अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बच्चों के पहनावे ने लूटा हर भारतीय का दिल

क्या NSG सुरक्षा बहाल होगी?

अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या केंद्र सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी और सपा अध्यक्ष को NSG सुरक्षा प्रदान की जाएगी या नहीं। साथ ही, यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या राहुल गांधी इस मुद्दे को संसद में उठाते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com