जुबिली न्यूज डेस्क
जहां एक ओर भोपाल में एमबीए स्टूडेंट को बिन बुलाए शादी में जाने पर बुरी तरह जलील किया गया, उससे बर्तन मंजवाए गए तो वहीं दूसरी तरफ एक दिल छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हॉस्टल में रहने वाला छात्र बिन बुलाई शादी में चला जाता है और दूल्हे को जाकर सच बताता है, उसके बाद जो हुआ वो आपका दिल छू लेगा।
दूल्हे ने कही ये बात
छात्र दूल्हे के पास जाकर कहता है कि हम आपका नाम भी नहीं जानते हैं बस पास के हॉस्टल में रहते हैं। बहुत भूख लगी थी तो आपकी शादी में आकर हमने खाना खा लिया, सोचा कि ये बात आपको बता दें। आपको इसपर कोई एतराज तो नहीं है? इसपर दूल्हा मुस्कुराते हुए कहता है कि कोई बात नहीं। हॉस्टल के बच्चे लोगों के लिए भी ले जाना। इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘वास्तव में ये है हमारी संस्कृति, जहां अतिथि कैसे भी आए उसका स्वागत किया जाता है उसे भोजन कराया जाता है।’
भोपाल के वायरल वीडियो पर किया गया पोस्ट
इस वीडियो को भोपाल के एमबीए स्टूडेंट वाले वीडियो के कमेंट में भी पोस्ट किया गया है। वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर्स ने लिखा कि हमें ऐसे लोगों से सीख लेने की जरूरत है जो अपना बड़प्पन दिखाते हैं। बता दें कि पिछले दिनाें जबलपुर के रहने वाले एक एमबीए छात्र का भोपाल में बर्तन धुलवाकर वीडियो वायरल किया गया था।
ये भी पढ़ें-इंटरनेट की काली दुनिया, जहां बिकती है लोगों की पर्सनल डिटेल्स ‘अवैध काम’
उस छात्र की इतनी गलती थी कि उसने तेज भूख लगने पर एक बिन बुलाई शादी में खाना खा लिया था। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस छात्र के समर्थन में आ गए। अब इस वीडियो पर लोगों के रिप्लाई आ रहे है।
ये भी पढ़ें-दिल्ली में एक और लिव-इन पार्टनर की हत्या, महिला का किया ये हाल