स्पोर्ट्स डेस्क
लखनऊ । देश की जानी-मानी पहलवान विनेश फोगाट (53 किग्रा) एक बार फिर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में पदक के लिए ताल ठोंकती नजर आयेगी। वहीं रियो ओलम्पिक की पदक विजेता साक्षी मलिक 62 किग्रा के भार वर्ग में अपना भाग्य अजायेंगी। चीन के झियान में 23 से 28 अप्रैल के बीच होने वाली एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय कुश्ती टीम का एलान शुक्रवार को कर दिया गया है।
विनेश फोगाट और साक्षी के आलावा देश की कई नामी-गिरामी पहलवान इस प्रतियोगिता के लिए तैयार है। यूपी की स्टार खिलाड़ी दिव्या काकरान (68किग्रा) के वर्ग में अपना दावा पेश करेंगी। भारतीय टीम का एलान चार घंटे ट्रायल के बाद किया गया। बता दें कि पिछले कई दिनों से राजधानी लखनऊ के साई सब सेंटर में कैम्प के बाद टीम की घोषणा की गई है।
चयनित भारतीय टीम इस प्रकार हैं:-
50 किग्रा:-सीमा (रेलवे), 53 किग्रा:-विनेश फोगाट (रेलवे), 55 किग्रा:-ललिता (रेलवे), 57 किग्रा:-पूजा ढांढा (हरियाणा), 59 किग्रा:-मंजू (हरियाणा), 62 किग्रा:-साक्षी मलिक (रेलवे), 65 किग्रा:-नवजौत कौर (रेलवे), 68 किग्रा:-दिव्या काकरान (यूपी), 72 किग्रा: किरन (रेलवे)।