Tuesday - 29 October 2024 - 12:20 AM

ट्रेनों का TIME आज से बदल रहा है, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। अक्टूबर का महीना खत्म हो गया है और नवम्बर की शुरुआत सोमवार से हो गई है। ऐसे में एक नवम्बर से कई चीजों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

उनमें अगर आप ट्रेन से सफर करने की तैयारी में है और रिर्जवेशन कराने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपको पढऩा बेहद जरूरी है।

दरअसल इंडियन रेलवे ने ट्रेनों के समय में बदलाव किया है और नया टाइम टेबल भी जारी किया है। ऐसे में हर किसी को ट्रेन के सफर से पहले नया टाइम टेबल चेक करना बेहद जरूरी हो गया है।

रेलवे ने इसको लेकर विस्तार से लोगों को जानकारी दी है। इसके साथ ही कई पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेन, सुपरफास्ट ट्रेन और मालगाड़ी के समय में बदलाव किया गया है।वहींं इस लिस्ट में करीब 30 राजधानी ट्रेनों का नाम शामिल है।

रेलवे की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पश्चिम रेलवे की जिन ट्रेनों में गैर-मानसून समय लागू किया गया है, उनका विवरण निम्नानुसार है…

  • ट्रेन नंबर – 09331/09332 कोचुवेली-इंदौर-कोचुवेली वीकली स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर – 09262/09261 पोरबंदर-कोचुवेली-पोरबंदर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर – 09578/09577 जामनगर-तिरूनेलवेली-जामनगर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर – 09424/09423 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर – 09260/09259 भावनगर-कोचुवेली-भावनगर वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन नंबर – 02908/02907 हापा-मडगांव-हापा वीकली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

1 नवंबर, 2021 से यात्रियों की मांग के अनुसार ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-वीरमगाम पैसेंजर स्पेशल के समय को भी बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  चीन ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वजह क्या है?

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर को केंद्र से मिलना था 18527 करोड़, मगर मिला अब तक सिर्फ 10 फीसदी

अब ट्रेन संख्या 09487 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल महेसाणा से 09.20 बजे के बजाय 08.55 बजे प्रस्थान करेगी और 10.50 बजे के बजाय 10.20 बजे विरमगाम पहुंचेगी

ट्रेन संख्या 01684 आनंद विहार टर्मिनल-पटना जंक्शन गति शक्ति सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 29 अक्टूबर, 31 अक्टूबर, 2 नवंबर, 5 नवंबर, 7 नवंबर को दोपहर 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 03.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : ड्रग केस : अब नवाब मलिक पर बीजेपी नेता ने ठोका 100 करोड़ का मुकदमा

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड : सड़क हादसे में एक ही गांव के 13 लोगों की मौत, 5 की हालत गंभीर

 

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 01683 पटना जंक्शन- आनंद विहार टर्मिनल गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 30 अक्टूबर, 1 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को शाम 05.45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 09.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे विभाग ने ट्रेन नंबर 09487 महेसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल (Mahesana – Viramgam Passenger Special) के समय में भी चेंज किया है।

यह ट्रेन अब 9 बजकर 20 मिनट की जगह 08.55 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं, अपने स्थान पर 10.20 मिनट पर पहुंच जाएगी। पहले यह ट्रेन आखिरी स्टापेज पर 10.50 बजे पहुंचती थी।

त्यौहारों को देखते हुए रेलवे कई तरह की स्पेशल ट्र्रेनों को चला रहा है। उनमे से दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए गतिशक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

जिसका समय आपके लिए जानना बेहद जरूरी है। इस ट्रेन की खास बात यह है कि इसका किराया दूसरी एसी ट्रेनों की तुलना में कम है। यह ट्रेन 29 अक्टूबर से शुरू की गई है जो 8 नवंबर तक कुल पांच फेरे लगाएगी।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com