न्यूज़ डेस्क
रांची। झारखंड में ग्रामीणों ने एक और चोर को पीट- पीटकर मार डाला। घटना दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड की भोडाबाद पंचायत के चिहुंटिया गांव में गुरुवार सुबह हुई। मृतक का नाम भोला हाजरा बताया जा रहा है। वह तालझारी थाना के लोहारिया गांव का रहने वाला था।
ग्रामीणों के मुताबिक चार चोरों ने चिहुंटिया गांव के आनंदलाल मरांडी के घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी का सामान बक्सा आदि लेकर चारों भाग ही रहे थे कि ग्रामीणों की नजर पड़ गई। इसमें से तीन चोर भागने में सफल रहे, जबकि भोला हाजरा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।
चोरी से आक्रोशित लोगों ने उसे इतना पीटा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एसपी वाई. एस रमेश ने बताया कि चार संदिग्ध ग्रामीणों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है और पुलिस की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि मृतक भोला हाजरा पहले भी जेल जा चुका है। उसके खिलाफ जिले के मुफस्सिल और देवघर के सारवां थाने में डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज थे। डकैती के कई मामलों में उसकी संलिप्तता थी।
अपराधी भोला हाजरा के खिलाफ पंजाब में भी मामले दर्ज थे। उल्लेखनीय है कि 2018 में जामा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी करते चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये थे। जिसे लोगों ने पीट-पीटकर मार दिया था।