जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। केजरीवाल के बाद आम आदमी पार्टी के दस और ऐसा नेता है, जो ईडी के निशाने पर है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के दस नेताओं पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं की आने वाले दिनों में मुश्किल बढ़ाने वाले हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार ईडी आम आदमी पार्टी के दस नेताओं किसी भी वक्त पूछताछ और गिरफ्तार कर ले तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
शराब घोटाला मामले में ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत चार लोगों की गिरफ्तारी की है लेकिन संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है और जमानत मिलने के बाद उनको रिहा कर दिया गया था लेकिन सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और सीएम केजरीवाल अभी जेल में हैं और उनको अब तक राहत नहीं मिली है।
इन नेताओं की हो सकती है गिरफ्तारी
अमानतुल्लाह खान : आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की आने वाले दिनों में मुश्किल बढ़ सकती है क्योंकि वो जांच एजेंसी के रडार पर है और उनको कई समन भेजा गया है लेकिन वो इसका जवाब देना के साथ-साथ कभी भी पूछताछ के लिए नहीं गए है तो अब ईडी कोर्ट पहुंच गई है।
राजकुमार आनंद:दिल्ली केबिनेट और आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले राजकुमार आनंद भी जांच के घेरे में है और उनको समन दिया जा चुका है और उनके कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है।
दुर्गेश पाठक: आम आदमी पार्टी के विधायक ईडी के निशाने पर हैं। उनसे पूछताछ भी हो चुकी है और अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी तरह विभव कुमार केजरीवाल के निजी सचिव है और ईडी उनको भी गिरफ्तार कर सकती है। बताया ज रहा है कि वो जांच के दायरे में है। उनसे पूछताछ हो चुकी है।
इसी तरह से आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और पार्टी के कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता जांच एजेंसी के रडार पर है और उनसे पूछताछ हो चुकी है।
कैलाश गहलोत , जो कि दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत से भी पूछताछ हो चुकी है। बताया जा रहा है कि विजय नायर कैलाश गहलोत को एलॉटेड सरकारी बंगले में रहते थे और आबकारी नीति की ड्राफ्टिंग में कैलाश गहलोत की भी भूमिका रही है। आम आदमी पार्टी के नेता और गोवा विधानसभा चुनाव के प्रभारी रहे दीपक सिंगला के घर पर भी 27 मार्च को ईडी की रेड पड़ चुकी है।
इसके अलावा कई और नेता है जिनकी गिरफ्तारी की अटकले लगायी जा रही है। कुल मिलाकर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें आने वाले दिनों काफी बढऩे वाली है।