जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने अपने रुख को स्पष्ट करते हुए कहा है कि आरजेडी के साथ गठबंधन तो रहेगा, लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला बहुमत मिलने के बाद होगा। पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने यह बयान दिया।
“सीएम चेहरा बहुमत के बाद तय होगा”
सचिन पायलट ने साफ किया कि आरजेडी के साथ गठबंधन बरकरार रहेगा, लेकिन मुख्यमंत्री पद का चेहरा अभी घोषित नहीं किया जाएगा। उन्होंने ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी और पलायन गंभीर मुद्दे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा, “नीतीश कई साल से मुख्यमंत्री हैं, लेकिन बिहार के युवाओं के लिए कुछ नहीं किया। मोदी सरकार का समर्थन करने के बावजूद वे बिहार के लिए 10-20 लाख नौकरियों की भी मांग नहीं कर सके।”
सचिन पायलट ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। “क्या नीतीश कुमार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से कहेंगे कि बिहार के युवाओं को नौकरी दें?” — उन्होंने तीखा सवाल किया। कांग्रेस ने भरोसा दिलाया कि वह बिहार के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का पहला चरण पूरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, सुप्रिया श्रीनेत, और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राजेश राम ने बताया कि ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ यात्रा का पहला चरण आज समाप्त हो रहा है। यात्रा को जबरदस्त जनसमर्थन मिला है, जिससे साफ है कि जनता बदलाव चाहती है।
डबल इंजन सरकार में भी चरम पर है बेरोजगारी
बिहार विधानमंडल दल के नेता शकील खान ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “बिहार और केंद्र — दोनों जगह एनडीए की सरकार है, फिर भी पलायन और बेरोजगारी चरम पर हैं। बीजेपी इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार है।”
ये भी पढ़ें-बिहार और उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 60 लोगों की मौत, अलर्ट जारी
कन्हैया -“युवाओं को उनका हक दिलाने आए हैं”
कन्हैया कुमार ने पदयात्रा के दौरान मिले समर्थन का जिक्र करते हुए कहा, “बिहार के युवा अब पलायन और बेरोजगारी को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम शोषितों और वंचितों की आवाज उठा रहे हैं। हमारा संकल्प है कि युवाओं को उनका हक दिलाएं और इस समस्या का जड़ से समाधान करें।”