जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों व राज्यमंत्रियों की क्लास ली और उन्हें ट्रांसफर- पोस्टिंग पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंत्रियों से कहा कि संचार क्रांति का युग है, इसमें अपनी व सरकार की छवि के प्रति लगातार सचेत रहें।
योगी ने कालिदास मार्ग स्थित आवास पर सभी राज्यमंत्रियों व स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें राजनीति के साथ लोकनीति के भी टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि तबादलों का सीजन शुरू हो रहा है। सरकार ने स्थानांतरण नीति बनाई है। इसी के अनुसार तबादले किए जाएं। ट्रांसफर-पोस्टिंग में पारदर्शिता रहनी चाहिए। सभी मंत्री आरोप- प्रत्यारोप व विवादों से दूर रहें।
उन्होंने चेताया कि टेलीफोन या मौखिक वार्तालाप में मर्यादित व्यवहार करें। किसी भी हाल में हल्की बातचीत नहीं होनी चाहिए। तकनीकी युग है। कोई भी बात मिनटों में दूर तक चली जाती है। प्रभार वाले जिलों का दौरा कर योजनाओं की समीक्षा करें।
योगी ने जनता से सीधे तौर पर जुड़ी योजनाओं से संबंधित विभागों की नियमित समीक्षा करने, फील्ड में जाकर लाभार्थियों से संपर्क करने और गड़बड़ी मिलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।