जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. गैंगस्टर विकास दुबे पर बहुत जल्दी एक वेब सिरीज़ देखने को मिलेगी. हनक नाम से बनने वाली इस वेब सिरीज़ की टीम स्क्रिप्ट राइटर के साथ कानपुर के बिकरु गाँव पहुँच गई है. इस टीम ने बिकरू पहुँचने के बाद विकास का घर देखा और आसपास के लोगों से उसके बारे में विस्तार से बातचीत की.
वेब सिरीज़ के डायरेक्टर और लेखक मनीष वात्सल्य ने बताया कि विकास दुबे के पड़ोसियों से इस गैंगस्टर के बारे में विस्तार से बातचीत की गई है. आईजी एसटीएफ की भूमिका सोनू सूद निभाएंगे. सीओ की भूमिका जयदीप अहलावत करेंगे. विकास दुबे के रोल के लिए पंकज त्रिपाठी से बात चल रही है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर में इस वेब सिरीज़ की शूटिंग शुरू की जायेगी.
यह भी पढ़ें : राजस्थान में ऊंट कब तक खड़ा रहेगा
यह भी पढ़ें : सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील
यह भी पढ़ें : CRIME FILE : वो डॉन जिसके दिमाग से डरता था दाऊद
यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग पर आरोप लगाने वाले RTI एक्टविस्ट को मिली जान से मारने की धमकी
इस वेब सिरीज़ में विकास दुबे के वायरल हुए ऑडियो-वीडियो की मदद भी ली जायेगी. वेब सिरीज़ हनक में वह तस्वीर नज़र आयेगी जिसमें साधारण घर का साधारण सा व्यक्ति विकास दुबे इतना दुर्दांद अपराधी बन जाता है कि उसकी जेल से रिहाई के वक्त उसके समर्थक नारा लगाते हैं, जेल का ताला टूट गया, शेर हमारा छूट गया. उज्जैन में महाकाल के मंदिर में दर्शन के बाद जब उसने खुद को पहचनवाते हुए आत्मसमर्पण किया और कहा कि मैं विकास दुबे हूँ कानपुर वाला. यह वाक्य पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था.