करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का भव्य टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर स्टारर नजर आ रहे हैं।
फिल्म का यह टीजर 2 मिनट का है। वीडियो में 1945 के दौर का माहौल नजर आया है, जिसमें कहानी 6 किरदारों के आसपास घूमती है।
हालांकि सही सही कहानी क्या है? इस बात का सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि फिल्म अधूरी मोहब्बत की दास्तां हैं,और इस कहानी का असली राज कहीं न कहीं इसके टाइटल “कलंक” में छिपा है।
टीजर की शुरुआत माधुरी की परछाई से होती है, जिसमें वे डांस करती हुई दिखती हैं। बहार बेगम यानि माधुरी दीक्षित के हाव-भाव और किरदार देखकर ये कयास लगाया जा रहा है कि एक बार फिर देवदास के बाद माधुरी तवायफ के रोल में नजर आने वाली हैं।
उसके बाद वरुण धवन डायलॉग बोलते हैं, “कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं. जिन्हें निभाना नहीं, चुकाना पड़ता है।” वरुण के किरदार का नाम जफ़र ।
फिर एक के बाद एक किरदार सामने आते हैं। कुछ सैकंड्स के बाद वरुण धवन को बैल से लड़ते हुए दिखाया गया है। टीजर के एक सीन में हनुमान जी की मूर्ति भी नजर आती है। आखिरी सीन में रावण के पुतले के सामने आलिया और वरुण मिलते हैं।
टीजर में अधूरी मोहब्बत, हिंदू-मुस्लिम के बीच हुए दंगे, लव ट्रैंगल जैसी कई कहानियां है। पहली पीढ़ी की कहानी 1945 के दौर में बलराज चौधरी यानी संजय दत्त और बहार बेगम से होते हुए जफ़र और रूप तक पहुंचती ।
अखिलेश के लिए चुनौतियों से निपटना नहीं होगा आसान
फिलहाल माना जा सकता है कि ये इस साल की एक अच्छी कहानी है। प्रभावी टीजर में नजर आ रहे इनडोर और आउटडोर लोकेशन बहुत ही आकर्षक हैं। कहना गलत नहीं होगा कि करण जौहर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को भव्यता के साथ बनाया है। इसे 17 अप्रैल 2019को रिलीज किया जाएगा।