जुबिली न्यूज डेस्क
रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के ऐलान के बाद से ही शेयर बाजार संभल नहीं पा रहा। रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद बिगड़े वैश्विक माहौल के बीच भारतीय शेयर बाजार को राहत नहीं मिल रही है।
पिछले दो सप्ताह से जारी गिरावट का प्रेशर अभी भी बना हुआ है। सोमवार के अवकाश के बाद बुधवार को जैसे ही बाजार खुला, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा बिखर गया।
प्री-ओपन से ही बना हुआ है प्रेशर
बाजार प्री-ओपन सेशन में ही छह सौ अंक से अधिक गिरा हुआ था। कारोबार शुरू होने के बाद गिरावट की गहराई और चौड़ी हो गई और सेंसेक्स करीब 702 अंक के नुकसान में ला गया।
यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ एलपीजी सिलेंडर
यह भी पढ़ें : यूक्रेन की राजधानी की ओर बढ़ रहा है 60 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का काफिला
यह भी पढ़ें : भारत ने अपने नागरिकों को तुरंत यूक्रेन की राजधानी कीव छोड़ने को कहा
कारोबार शुरू होने के बाद चंद मिनटों के ट्रेंड से ही साफ हो गया कि आज भी बाजार वोलेटाइल बना रहेगा। सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 733 अंक से ज्यादा गिरकर 55,500 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी करीब 01 फीसदी गिरकर 16,635 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था।
कल महाशिवरात्रि पर नहीं हुआ कारोबार
कल यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बंद थे। उससे पहले सप्ताह के शुरुआती सेशन में सोमवार को बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी।
पूर्वी यूरोप से आ रही खबरों के हिसाब से बाजार ऊपर-नीचे हो रहा था। सोमवार को 15 सौ अंक से ज्यादा के दायरे में घूमने के बाद बाजार बढ़त में रहा था।
यह भी पढ़ें : रूस पर भारत के रुख को लेकर जर्मनी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का फर्जी वीडियो शेयर करने का क्या है मामला
यह भी पढ़ें : यूक्रेन ने कहा-न सरेंडर करेंगे और ना ही रूसी शर्तों के सामने झुकेंगे