न्यूज़ डेस्क
मुंबई। भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 418.38 अंक यानी 1.13 फीसदी गिरकर 36,699.84 पर और निफ्टी 134.75 अंक यानी 1.23 फीसदी गिरकर 10,862.60 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स 600 अंक और निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा टूट गया। बता दें कि कश्मीर मुद्दे पर निवेशकों का विश्वास डगमगाने से चौतरफा बिकवाली से बाजार में भारी गिरावट देखी गई। साथ ही निवेशकों की नजर भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा, अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध और कंपनियों की कमाई के तिमाही आंकड़ों पर भी है।
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.69 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 1.26 फीसदी गिरकर बंद हुआ है।
बैंक और ऑटो शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.29 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 556 अंक गिरकर 27648 के स्तर पर बंद हुआ है। आज मेटल, रियल्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.78 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.79 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए है।
टॉप गेनर्स
भारती एयरटेल, टीसीएस, टेक महिंद्रा, कोल इंडिया, एचडीएफसी, बजाज ऑटो
टॉप लूजर्स
यस बैंक, यूपीएल, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड कॉर्प, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा, रिलायंस